Modi cabinet expansion पर बोले CM नीतीश- जो पीएम चाहेंगे वही होगा
केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे किसी फार्मूले के बारे जानकारी नहीं है. मुझे यह नहीं पता है कि कितनी सीटों पर बातचीत चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह इसके लिए अधिकृत हैं, वे ही इस संबंध में कोई जानकारी दे सकते हैं.
पटना. केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे किसी फार्मूले के बारे जानकारी नहीं है. मुझे यह नहीं पता है कि कितनी सीटों पर बातचीत चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह इसके लिए अधिकृत हैं, वे ही इस संबंध में कोई जानकारी दे सकते हैं. जदयू मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी ऐसी कोई बात नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार में पीएम नरेंद्र मोदी जो चाहेंगे वही होगा.
केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार की खबरों के बीच एक खबर यह भी आ रही है कि पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की एक पुरानी बात को मान लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी कैबिनेट में इस बार जेडीयू को आनुपातिक भागीदारी मिल सकती है. नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कोटे से केंद्रीय सरकार में तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं.