बिहार के सियासी जगत में मंगलवार का एक बड़ा बयान सामने आया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया कि महागठबंधन 2025 का विधानसभा चुनाव उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा. विधानमंडल परिसर में महागठबंधन के विधायक दल की संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगल में बैठे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इन्हें ही आगे बढ़ाना है. बैठक में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि उनकी मंशा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है, लेकिन सभी गैर भाजपा दलों को एकजुट कर दिल्ली की गद्दी से भाजपा को हटाना है.
2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को आगे करना है
मुख्यमंत्री ने महागठबंधन की विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को आगे करना है. महागठबंधन उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. बैठक में नीतीश कुमार ने शराबबंदी के खिलाफ बोलने वाले सभी नेताओं को चेताया और कहा कि सब के समर्थन से शराबबंदी हुई थी. मीटिंग में जदयू, राजद कांग्रेस, लेफ्ट की सभी पार्टियों के विधायकों और MLC ने भाग लिया.
नालंदा में भी नीतीश ने किया था तेजस्वी को आगे बढ़ाने का इशारा
वहीं इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा में डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के दौरान इशारा किया था कि वो तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि ”हमारे तेजस्वी जी हैं… इनको हम बिल्कुल आगे बढ़ा रहे हैं. जितना करना था कर रहे हैं. इनको और आगे करना है. आप लोग एक एक बात समझ ही रहे हैं. हम लोग कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: बिहार शीतकालीन सत्र : शिक्षक नियुक्ति मामले को लेकर भाजपा का हंगामा, केदार गुप्ता नहीं ले सके शपथ
जगदानंद सिंह ने नीतीश को बताया था पीएम मटेरियल
बता दें कि इससे पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं. इसके बाद कई नेताओं ने भी नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए योग्य बताया था लेकिन अब सीएम ने खुद को पीएम पद की रेस से बाहर बताया है. उन्होंने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं. हम सिर्फ बीजेपी को हटाना चाहते हैं. जगदानंद सिंह ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करेंगे और तेजस्वी यादव राज्य का.