नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान स्टीमर जेपी सेतु से टकराया, हुए चोटिल

Nitish Kumar: पटना से बड़ी खबर आ रही है. छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान सीएम का स्टीमर जेपी सेतु पुल से टकराया. इस घटना में सीएम नीतीश कुमार घायल हो गए. वहीं, इस मामले को लेकर पटना प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री को चोट नहीं लगी है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्टीमर को बदला गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 1:23 PM
an image

पटना. राजधानी पटना से अभी बड़ी खबर आ रही है. सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. सीएम नीतीश कुमार आज पटना के छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान सीएम का स्टीमर जेपी सेतु पुल से टकरा गया. इससे सीएम नीतीश कुमार भी घायल हो गए.


सीएम की सुरक्षा में चूक

सीएम नीतीश कुमार आज पटना के छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान सीएम का स्टीमर जेपी सेतु पुल से टकरा गया. इस घटना में सीएम घायल हो गए. ये सुरक्षा की बड़ी चूक मानी जा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर पटना जिला प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आयी है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्टीमर को बदला गया. बता दें कि हर साल छठ से पहले मुख्यमंत्री 2 से 3 बार तक गंगा घाटों का निरीक्षण करते हैं. इसकी मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग करते हैं.

सीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पटना के नासरीगंज घाट, पटना सिटी घाट, भद्र घाट, महेंद्रु घाट सहित कई घाटों का आज निरीक्षण किए. सीएम नीतीश कुमार छठ पर्व की तैयारी को लेकर घाटों का जायजा लिए. घाटों पर सुगम रास्ता, लाइट, साफ- सफाई और जलस्तर को लेकर निरीक्षण किए. इसको लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. वहीं, इस बार छठ पूजा 30 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी. 30 अक्टूबर रविवार का दिन है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाते हैं. अभी भी मानसून सक्रिय रहने से गंगा नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे कई छठ घाटों पर अभी भी पानी है.

Exit mobile version