राज्यसभा चुनाव: आरसीपी सिंह के नामांकन के मुद्दे पर बोले सीएम नीतीश कुमार, जानें क्या कहा
राज्यसभा चुनाव के लिए आरसीपी सिंह का टिकट काटकर जदयू ने इस बार झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो को राज्य सभा भेजने का फैसला लिया है. कई नेताओं के बाद अब नीतीश कुमार की भी इसपर प्रतिक्रिया आ गई है.
राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. इस बार केंद्रीय मंत्री व पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का टिकट काटकर पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को राज्यसभा भेजना का फैसला लिया है. खीरू महतो ने इसके लिए आज सोमवार को नामांकन किया है. नामांकन के दौरान नीतीश कुमार सहित जदयू के कई नेता मौजूद रहे.
क्या बोले नीतीश कुमार
नामांकन के बाद नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को लेकर कहा की वह तब से हमारे साथ हैं जब वह IAS अधिकारी थे, उन्हें दो बार राज्यसभा भेजा जा चुका है. उन्हें पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया गया था. वर्तमान में वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं इसलिए उन्हें ये सभी अवसर मिले हैं. उन्होंने यह भी कहा की पार्टी में सभी लोग एकजुट हैं . जो पुराने साथी हैं उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.
वह तब से हमारे साथ हैं जब वह IAS अधिकारी थे,उन्हें दो बार राज्यसभा भेजा जा चुका है।उन्हें पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया गया था। वर्तमान में वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं इसलिए उन्हें ये सभी अवसर मिले हैं:केंद्रीय मंत्री RCP सिंह के राज्यसभा नामांकन के मुद्दे पर बिहार CM नीतीश कुमार pic.twitter.com/luJIDRGswF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
कौन हैं खीरु महतो
खीरु महतो झारखंड जदयू के अध्यक्ष हैं व विधायक रह चुके हैं. इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है और राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है. आरसीपी सिंह का टिकट कटा तो सियासी गरमी बढ़ी. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया दी.
Also Read: राज्यसभा चुनाव: RCP सिंह के लिए पहली बार खुलकर बोले ललन सिंह व उपेंद्र कुशवाहा, बताया टिकट कटने का कारण
क्या कहा आरसीपी सिंह ने
आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो भी निर्णय लिया होगा वो बहुत सोचकर लिया होगा. वो मेरे हित में ही लिया गया होगा. संगठन को मजबूत करने के लिए ये फैसला लिया गया होगा. वहीं आरसीपी सिंह ने संगठन के लिए अपनी उपलब्धि भी गिनाई और कहा कि उन्होंने अपने प्रयास से पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया. वहीं उन्होंने साफ किया कि वो संगठन के लिए अब काम करेंगे.