Loading election data...

Bihar News: दहेज नहीं लेने वालों के भोज में होंगे शामिल, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने सामने रखी ये शर्त…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत यात्रा के दौरान गोपालगंज पहुंचे. जहां सीएम शराबबंदी के साथ ही दहेज प्रथा के विरोध में जमकर बोले. मुख्यमंत्री ने वो शर्त भी बता दी जिसके बाद सीएम को दावत पर बुलाया जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 3:52 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के तय कार्यक्रम के तहत गोपालगंज पहुंचे. यहां सीएम ने जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने मंच से अपने संबोधन के जरिये शराबबंदी को सफल बनाने का संदेश दिया वहीं दहेज प्रथा के खिलाफ भी सीएम खूब बोले. उन्होंने लेागों से अपील भी की कि वो दहेज प्रथा को ना कहें.

गोपालगंज के मिंज स्टेडियम से संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि वो दहेज प्रथा को ना कहें. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें शादी विवाह की दावत मिलेगी तो जाएंगे जरुर लेकिन इसके लिए सीएम ने एक शर्त रखी. उन्होंने कहा कि दावतनामा में अगर लिखा होगा कि दहेज नहीं लिए हैं तो हमें शिरकत करने से गुरेज नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने गोपालगंज से शराबबंदी के लिए भी संदेश दिया. उन्होंने साफ और कड़े शब्दों में कहा कि शराब का सेवन करना और उसका धंधा करना, दोनों अपराध है. नीतीश कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि शराब पीयोगे, तो मरोगे और बेचोगे तो सजा मिलेगी.सीएम ने बताया कि वो छात्र जीवन से ही शराब के खिलाफ रहे हैं. नीतीश कुमार ने गोपालगंज से संदेश दिया कि लो न दारु पीएं और ना ही बााल विवाह कराएं. उन्होंने दहेज नहीं लेने और खुद जगने के साथ ही दूसरों को भी जगाने का संदेश दिया.

Also Read: गोपालगंज में नीतीश कुमार ने दिया सख्त संदेश, शराब पीयोगे, तो मरोगे, बेचोगे तो मिलेगी सजा

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान के तहत जिलों की यात्रा पर हैं. इस यात्रा की शुरुआत चंपारण से की गई . तय कार्यक्रम के तहत दूसरा पड़ाव गोपालगंज रहा. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह समेत अन्य मुद्दों पर समीक्षा कर रहे हैं. इस कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर जीविका दीदियों को बनाया गया है. सभी जिलों में सीएम जीविका दीदियों से संवाद भी कर रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version