15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान में दरभंगा एयरपोर्ट और एम्स बना मुद्दा, नीतीश कुमार के निशाने पर रहे लालू यादव

बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को दोनों क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की. दरभंगा में इस बार एम्स और एयरपोर्ट का जिक्र कर मुख्यमंत्री ने अपना काम गिनाया है.

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट के नाम पर भी एनडीए अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कुशेश्वरस्थान के धबोलिया की सभा में पूर्व विधायक शशि भूषण हजारी व उनकी पत्नी की मौत पर शोक प्रकट कर उनके बेटे अमन भूषण हजारी को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की.

सीएम ने कहा कि कुशेश्वरस्थान बाढ़ग्रस्त इलाका है. यहां छह से आठ महीने पानी लगा रहता है. कई बार इस इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया और सड़क मार्ग से भी यात्रा कर स्थिति को देखा है. बहुत काम यहां करने जा रहे हैं. आगे मौका मिला तो बहुत कुछ इलाके के लिए करूंगा. आने वाले वर्ष में बाढ़ से कम क्षति होगी. सभा को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया.

सीएम ने अपने शासन काल में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की भी तारीफ की. कहा-दरभंगा में एयरपोर्ट की शुरुआत और पटना के बाद दूसरा एम्स दरभंगा को दिया, जिसमें केंद्र से भी मदद मिली.

मुख्यमंत्री ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के कुशेश्वरस्थान व तारापुर सीटें जीतने के दावे पर कहा कि दावा करने में क्या जाता है. लोग जेल के अंदर और बाहर रह कर बातें करते रहते हैं. हम जानते हैं कि जब उनलोगों को राज करने का मौका मिला, तो उन्होंने जनता की सेवा नहीं की. उनलोगों का काम सिर्फ बोलते रहना है, जिसको जो मन में है, वह बोलते रहे. हम इन बातों को कोई महत्व नहीं देते हैं.

Also Read: नीतीश कुमार ने विकास के मुद्दे पर मांगा वोट, बोले- उन्हें अपने परिवार की चिंता, मेरे लिए पूरा बिहार ही परिवार

उपचुनाव में प्रचार से लौटे मुख्यमंत्री ने राजद अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस के बिहार प्रभारी पर की गयी टिप्पणी पर कहा कि इन लोगों का काम ही यही है. काम में कभी दिलचस्पी नहीं रही है, सिर्फ जुबान चलाते रहते हैं. ऐसा करने से उनलोगों को काफी पब्लिसिटी मिलती है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें