सीएम नीतीश आज करेंगे पटना के गांधी मैदान में 6.98 करोड़ के मेगा स्क्रीन का उद्घाटन,बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का भी होगा शिलान्यास…
पटना: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को नगर विकास व आवास विभाग से जुड़ी दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे़. शनिवार शाम साढ़े चार बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न नगर निकायों द्वारा राज्य योजना मद, अन्य मद व स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा़.
पटना: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को नगर विकास व आवास विभाग से जुड़ी दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे़. शनिवार शाम साढ़े चार बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न नगर निकायों द्वारा राज्य योजना मद, अन्य मद व स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा़.
गांधी मैदान में 6.98 करोड़ के मेगा स्क्रीन का उद्घाटन
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न नगर निकायों द्वारा राज्य योजना मद एवं अन्य मद के तहत कुल राशि 67.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 177 योजनाओं व 68.66 करोड़ की लागत से 119 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे़. इसके साथ ही पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गांधी मैदान में 6.98 करोड़ के मेगा स्क्रीन का उद्घाटन किया जायेगा़.
इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का कार्यारंभ
पटना स्मार्ट सिटी में 15.97 करोड़ की लागत से इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भवन का कार्यारंभ भी होगा़ वहीं, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के तहत 102.94 करोड़ की लागत से इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का कार्यारंभ किया जायेगा़. ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं मोबाइल टावर के अधिष्ठापन के लिए ऑनलाइन आवेदन के एकीकृत व्यवस्था के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल का लोकार्पण भी सीएम करेंगे़.
पटना स्मार्ट सिटी की योजनाएं
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए भवन का निर्माण किया जाना है़ जो एसके मेमोरियल भवन के निकट स्थित वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के कार्यालय के निकट स्थित होगा़ यह इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल भवन से पटना शहर को दी जाने वाली सभी तकनीकी सुविधाओं का मसलन ट्रैफिक लाइट प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी विधि व्यवस्था, महिला सुरक्षा, ठोस कचरा प्रबंधन, अपराध नियंत्रण एवं अन्य आकस्मिक स्थितियों का अनुश्रवण किया जा सकेगा़ इस भवन का क्षेत्रफल 625 वर्ग मीटर और भवन चार मंजिला होगा़ इसके चौथे तल्ले पर पटना स्मार्ट सिटी का कार्यालय स्थित होगा़ इस परियोजना की लागत 15.97 करोड़ होगी़ वहीं इस परियोजना को पूरा करने की अवधि 12 माह की होगी़.
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी का भी होगा शिलान्यास
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कुल लागत 102.94 करोड़ रुपये है़. उक्त योजना के तहत शहर में कुल 141 विभिन्न स्थलों पर कुल 495 उच्च गुणवत्ता के सर्विलेंस कैमरा लगाये जाने हैं.
Published by : Thakur Shaktilchan Sandilya