Bihar News: के के पाठक से मुख्यमंत्री ने की बात, हर जिले में जाकर शराबबंदी की स्थिति की समीक्षा करेंगे नीतीश!

बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जिलों में जाएंगे और इसे लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 7:04 PM

बिहार में शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार अब प्रदेश के सभी जिलों में खुद जाएंगे और स्थति का जायजा लेंगें. सीएम नीतीश कुमार के इन कार्यक्रमों को लेकर उत्पाद और मद्य निषेध विभाग ने तैयारी शुरू करने के निर्देश दिये हैं. नये साल से इस मुख्यमंत्री जिलों का दौरा शुरू कर सकते हैं. हाल में ही स्वास्थ्य विभाग जाने के क्रम में सीएम नीतीश कुमार को मद्य निषेध विभाग के गलियारे में अपर मुख्य सचिव के के पाठक से बात करते भी देखा गया.

बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने हाल में ही अहम बैठक की थी. इसके बाद कई सख्त निर्देश दिये गये और राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में ताबड़ताड़ कार्रवाई शुरू हुई है. शराब माफियाओं से सांठगांठ करके अवैध पैसे कमाने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर भी अब कार्रवाई की जा रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब सूबे के मुखिया खुद सभी जिलों में जाकर इसकी समीक्षा करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नीतीश प्रमंडलीय मुख्यालय वाले जिलों का दौरा पहले कर सकते हैं. इसके बाद बांकी जिलों में मुख्यमंत्री जाएंगे और शराबबंदी की समीक्षा करेंगे. सीएम इस दौरान संबंधित जिले के अधिकारियों से शराब मामले में की जा रही कार्रवाई और आगे की तैयारी के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Also Read: Bihar News: क्या भागलपुर में लगातार हो रहे बम ब्लास्ट का है आतंकी कनेक्शन? जांच में जुटी ATS की टीम

बता दें कि शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के निर्देश जारी होने के बाद पटना के होटलों और स्लम एरिया समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हुई तो हड़कंप मच गया. कानून को सख्ती से लागू कराने एक दर्जन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को मैदान में उतारा गया है. एडीजी और आईजी रैंक के ये अधिकारी मैदान में उतारे गये हैं. शराबबंदी की कार्रवाई पर इनकी पैनी निगाहें रहेंगी. डीजीपी ने इसे लेकर आदेश जारी किये हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version