Bihar News: बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून की कोई जरुरत नहीं, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान
Population Control Act in bihar: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोई क्या करता है, इससे मुझे कोई मतलब नहीं है. बिहार में जनसंख्या कानून की कोई जरूरत नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि बिहार में हम पहले से इसको रोकने को लेकर काम कर रहे हैं.
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश ने कहा है कि बिहार में इस कानून की कोई जरूरत नहीं है, अगर कोई राज्य इसे लागू करता है, तो हमें इससे कोई मतलब नहीं है. बता दें कि बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की थी.
एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि कोई क्या करता है, इससे मुझे कोई मतलब नहीं है. बिहार में जनसंख्या कानून की कोई जरूरत नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि बिहार में हम पहले से इसको रोकने को लेकर काम कर रहे हैं. पहले बिहार में प्रजनन दर 4 फीसदी था, जो अब 3 फीसदी पर पहुंच गया है और आने वाले समय में यह 2 फीसदी पर आ जाएगा.
इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से पहले जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनना चाहिए. बिहार में भी पहले जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनना चाहिए. लगातार बढ़ती आबादी से पृथ्वी का बोझ बढ़ता जा रहा है. पहले इसे नियंत्रित करने को लेकर सार्थक पहल होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली का मनुष्य के जीवन में बड़ा महत्व है. इससे हम प्रकृति के कोप से तो बचते ही हैं, धरती को भी ऑक्सीजन मिलने का आधार प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि धरती का बोझ कम करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra