20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: ज्यादा सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ही होंगे CM, BJP की बैठक में बड़ा फैसला

Bihar Election: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. BJP ने साफ कर दिया कि चुनाव CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और जीत के बाद वही मुख्यमंत्री रहेंगे. सीट बंटवारे से लेकर गठबंधन की रणनीति तक, 2020 के फॉर्मूले पर ही चुनाव होगा.

Bihar Election: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनावी तैयारियों को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. हाल ही में BJP मुख्यालय में हुई एक अहम बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. चाहे चुनाव परिणाम कुछ भी हों, सरकार की कमान भी नीतीश कुमार के ही हाथों में रहेगी.

महाराष्ट्र फॉर्मूला बिहार में नहीं होगा लागू

बैठक में यह भी साफ कर दिया गया कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में सत्ता परिवर्तन का कोई फॉर्मूला नहीं अपनाया जाएगा. यदि विधानसभा चुनाव में BJP को JDU से अधिक सीटें भी मिलती हैं, तब भी मुख्यमंत्री की कुर्सी नीतीश कुमार के पास ही रहेगी.

लोकसभा और विधानसभा में अलग-अलग चुनाव का नरेटिव नहीं चलेगा

BJP नेतृत्व यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बिहार में NDA की एकता को लेकर कोई संदेह न रहे. साथ ही, “फ्रेंडली फाइट” यानी कुछ सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ने जैसी अटकलों को भी खारिज कर दिया गया. BJP किसी भी हालत में यह संदेश नहीं देना चाहती कि बड़ी पार्टी होने के नाते मुख्यमंत्री की कुर्सी उसी के पास जाएगी.

नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर बनी सहमति

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि नीतीश कुमार को ही 2025 चुनावों के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला 2020 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही रहेगा. हालांकि, कुछ सीटों पर मामूली बदलाव संभव है लेकिन गठबंधन के दलों के बीच संतुलन बनाए रखा जाएगा.

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भी बनी थी सहमति

बिहार चुनाव को लेकर यह रणनीति पिछले साल 22 दिसंबर को फरीदाबाद में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में ही तय कर ली गई थी. उसी बैठक में यह सहमति बन गई थी कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और भाजपा उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़े: बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खुलासा, 12 फर्जी नर्सों ने 4 साल उठाया वेतन, 11 नर्सों पर केस दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. BJP-JDU गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. सीट बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति तक सब कुछ पूर्व निर्धारित फॉर्मूले के तहत ही चलेगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel