Pragati yatra: पटना में इस दिन होगी सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, जानें मिलेगी कौन-कौन से सौगात

Pragati yatra: पटना में सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा 21 फरवरी को होगी. इस दिन शहर को कई सौगातें भी मिलेगी. जानिए किन योजनाओं का होगा उद्घाटन.

By Anand Shekhar | February 4, 2025 4:12 PM

Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रगती यात्रा का अगला चरण बुधवार 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. उनकी यात्रा के इस चरण की शुरुआत मुंगेर से होगी और अंत पटना में होगा. पटना में सीएम की प्रगति यात्रा 21 फरवरी को होगी. इस दिन सीएम नीतीश शहर को कई सौगातें देंगे. जिसमें जीपीओ गोलंबर के पास मल्टी मॉडल पार्किंग हब, कदमकुआं में वेंडिंग जोन और मौर्यलोक स्थित ऑटोमेटेड कार पार्किंग आदि शामिल हैं. बुडको और स्मार्ट सिटी ने उद्घाटन के लिए तैयार स्थलों की सूची जिला प्रशासन को भेजी है, इसमें इन्हें भी शामिल किया गया है.

मल्टी मॉडल हब में पार्क हो सकेंगे 225 कार

मल्टी मॉडल हब का काम लगभग पूरा हो चुका है. लिफ्ट, ट्रैवेलेटर आदि लगाने का काम अंतिम चरण में है. वह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा. तीन मंजिला इस बिल्डिंग में 225 कारों की पार्किंग की सुविधा होगी. लोग यहां अपनी गाड़ियां पार्क कर अंडरग्राउंड रास्ते के जरिए सीधे पटना जंक्शन जा सकेंगे. हालांकि इस अंडरग्राउंड रास्ते के पूरा होने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन मार्च से इसकी शुरुआत हो सकती है.

उद्घाटन से पहले पार्किंग का होगा ट्रायल

सीएम नीतीश कुमार मौर्यालोक परिसर में बने स्वचालित पार्किंग का भी उद्घाटन करेंगे. यहां भी लगभग सभी काम पूरे हो चुके हैं. इस स्वचालित कार पार्किंग को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का निर्माण 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद 15 से 20 फरवरी के बीच स्वचालित कार पार्किंग में हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म से कार को ऊपर-नीचे किया जाएगा और हर तरह से इसका परीक्षण किया जाएगा, ताकि उद्घाटन के लिए यह हर तरह से तैयार रहे.

वेंडिंग जोन भी हो जाएगा तैयार

कदमकुआं वेंडिंग जोन का निर्माण भी प्रगति यात्रा से पहले पूरा हो जाएगा, जिसमें 200 विक्रेताओं के लिए जगह होगी, लेकिन इसके बगल में बन रही स्वचालित बाइक पार्किंग तब तक पूरी नहीं हो पाएगी और हमें इसके लिए एक महीने और इंतजार करना होगा.

Bihar: पूर्णिया के इस स्टेशन को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पटना जाना होगा आसान 

कब कहां होगी प्रगति यात्रा

  • 5 फरवरी – मुंगेर
  • 6 फरवरी – लखीसराय और शेखपुरा
  • 7 फरवरी – जमुई
  • 10 फरवरी – नवादा
  • 11 फरवरी – औरंगाबाद
  • 13 फरवरी – गया
  • 14 फरवरी – जहानाबाद और अरवल
  • 15 फरवरी – बक्सर
  • 16 फरवरी – भोजपुर
  • 18 फरवरी – कैमूर
  • 19 फरवरी – रोहतास
  • 20 फरवरी – नालंदा
  • 21 फरवरी – पटना

Also Read : हाय गजब! मुजफ्फरपुर का भिखारी निकला लखपति, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो सच आया सामने

Next Article

Exit mobile version