सीएम नीतीश कुमार आज से आरंभ करेंगे समाधान यात्रा, गांव में देखेंगे विकास कार्य

सीएम नीतीश कुमार बेतिया में जीविका दीदियों व जन प्रतिनिधियों के संबोधित करेंगे और जिले में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 3:40 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार से समाधान यात्रा शुरू करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री बुधवार की शाम वाल्मीकिनगर पहुंचे. यहां उन्होंने निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. फिर गंडक बराज पहुंचे. अधिकारियों से वार्ता के बाद वह जंगल सफारी पर निकल गये. अपनी 14वीं यात्रा के पहले दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर से योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.

विकास योजनाओं का जायजा लेंगे

पहले दिन बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के दरूआबरी गांव जाकर वहां चल रही विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. बेतिया में जीविका दीदियों व जन प्रतिनिधियों के संबोधित करेंगे और जिले में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद हैं. समीक्षा के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री, निवासी मंत्री, विधायक व विधान पार्षद तथा डीजीपी व मुख्य सचिव समेत आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

समीक्षा के बाद शिवहर-सीतामढ़ी जिले के लिए रवाना होंगे 

समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री शिवहर-सीतामढ़ी जिले के लिए रवाना हो जायेंगे. सीतामढ़ी में रात्रि विश्राम करेंगे. यहां छह जनवरी को उनका भ्रमण और समीक्षा का कार्यक्रम है. पटना में बुधवार को समाधान यात्रा पर रवाना होन के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम यात्रा पर जा रहे हैं. सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की लोगों से जानकारी लेंगे. उनकी बातों को सुनेंगे, जानेंगे और वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे.

तीन कार्यक्रम में लेंगे भाग

  • समाधान यात्रा के दौरान तीन कार्यक्रम होंगे.

  • पहला-योजना से संबंधित क्षेत्र भ्रमण,

  • दूसरा-चिन्हित समूहों के साथ बैठक

  • तीसरा-जिला स्तरीय समीक्षा बैठक.

कल शिवहर और सात को वैशाली में समाधान यात्रा

कैबिनेट विभाग की सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री पांच जनवरी को बेतिया के इलाके का भ्रमण करेंगे और सीतामढ़ी में वो रात्रि विश्राम करेंगे. छह जनवरी को शिवहर-सीतामढ़ी में भ्रमण कर शाम को पटना लौट जायेंगे. सात को वैशाली, आठ को सीवान, नौ को सारण, 11 को मधुबनी,12 को दरभंगा, 17 को सुपौल, 18 को सहरसा, 19 को अररिया, 20 को किशनगंज, 21 को कटिहार, 22 को खगड़िया, 28 को बांका और 29 को मुगेर, लखीसराय और शेखपुरा जिले का भ्रमण करने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version