बिहार में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने अमेरिका में रह रहे बिहारवासियों की मदद लेंगे नीतीश कुमार, जानें प्लान…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमेरिका में रह रहे बिहार के लोगों से राज्य के औद्योगीकरण को बढ़ावा देने में मदद करने को कहा है. शनिवार को बिहार झारखंड नार्थ एसोसिएशन ऑफ अमेरिका, बजाना की ओर आयोजित वेबिनार में मुख्यमंत्री ने बिहार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में हर क्षेत्र में काम हो रहा है. बिहार का ग्रोथ बढ़ा है. राज्य में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. सभी गांवों को सड़कों से जोड़ दिया गया है. हर घर बिजली पहुंचाने का काम तय लक्ष्य के दो माह पहले ही पूरा कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमेरिका में रह रहे बिहार के लोगों से राज्य के औद्योगीकरण को बढ़ावा देने में मदद करने को कहा है. शनिवार को बिहार झारखंड नार्थ एसोसिएशन ऑफ अमेरिका, बजाना की ओर आयोजित वेबिनार में मुख्यमंत्री ने बिहार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में हर क्षेत्र में काम हो रहा है. बिहार का ग्रोथ बढ़ा है. राज्य में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. सभी गांवों को सड़कों से जोड़ दिया गया है. हर घर बिजली पहुंचाने का काम तय लक्ष्य के दो माह पहले ही पूरा कर लिया गया है.
सीएम ने बताया कि राज्य के किसी भी शहर से पटना पहुंचने के लिए अधिकतम छह घंटा लक्ष्य निर्धारित किया गया था, इसे पूरा कर लिया गया. अब हमलोगों ने पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए शहरों में नयी सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण, फ्लाइओवर का निर्माण आदि किया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि बिहार में इंडस्ट्री की कमी है. हम लोगों ने इसके लिए बहुत प्रयास किया है. अब आप लोगों के उत्साह को देख कर लगता है कि इसमें भी सफलता मिलेगी. आप लोग इंडस्ट्री लगाने का प्रस्ताव दीजिए, राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करायेगी.
सीएम ने नार्थ अमेरिका से जुड़े बिहार के लोगों को राज्य भ्रमण का न्योता दिया और कहा कि कार्यक्रम तय कर आप लोग यहां आइये. राज्य सरकार की ओर से आप लोगों के घूमने और रहने की व्यवस्था की जायेगी. सभी जगहों को देखने के बाद जो सुझाव आयेगा, उसे अमल में लाने का प्रयास सरकार करेगी. इस दौरान पूर्व मंत्री संजय झा,मुख्य सचिव दीपक कुमार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, बिहार फाउंडेशन के सीइओ रविशंकर श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
सीएम ने कहा कि राज्य में हर घर नल जल और पक्की नाली गली पहुंचाने का काम लगभग 90 फीसदी पूरा हो गया है. गया सहित कई शहरों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए गंगा का पानी ले जाया जा रहा है. राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के कार्य किये जा रहे हैं. राजगीर में जू और नेचर सफारी की शुरुआत जल्द होने वाली है. वैशाली में बुद्ध दर्जन सम्यक संग्रहालय बनाने का काम चल रहा है.
इसके पहले मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बिहार में हो रहे विकास के कार्यों की जानकारी दी. अमेरिका से जुड़े आलोक कुमार ने छात्रों को अंतर जिला परिभ्रमण और पर्यटन को बढ़ावा देने की कई योजना शुरू करने की सलाह दी. उन्होंने मुख्यमंत्री को अमेरिका आने का भी न्योता दिया. वेबिनार में कांसुलेट जेनरल रंधीर जायसवाल, बजाना के अध्यक्ष डॉ अविनाश गुप्ता,अजय झा, संजय राय, अशोक रामशरण एवं अजय सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
Posted By :Thakur Shaktilochan