राजनीति में नहीं आयेंगे सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत
. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुपुत्र निशांत कुमार ने राजनीति में आने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा है कि वे आध्यात्मिक पथ पर चल रहे हैं.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुपुत्र निशांत कुमार ने राजनीति में आने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा है कि वे आध्यात्मिक पथ पर चल रहे हैं. उन्हें हरे रामा, हरे कृष्णा सुनना अच्छा लगता है. निशांत कुमार ने ये बातें पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने बताया कि हरे रामा, हरे कृष्णा अभी मोबाइल पर सुनते हैं. इसे बढ़िया से सुनने के लिए वे स्पीकर खरीदने आये हैं. दरअसल निशांत कुमार पटना की एक दुकान पर पहुंचे थे. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से जदयू सहित राजनीतिक गलियारों में निशांत कुमार को राजनीति में आने की अटकलें लग रही थीं. कई जदयू नेताओं ने इसकी मांग भी की थी. अपने पिता के रास्ते चलकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए निशांत कुमार ने शनिवार को पटना के श्रीकृष्णा नगर में वृक्षारोपण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है