CM Nitish Pragati Yatra: सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा फेज-2 गोपालगंज से होगी शुरू, शेड्यूल हुआ जारी

CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 4 जनवरी से होगी. इस बार यात्रा की शुरुआत गोपालगंज जिले से होगी. कैबिनेट ने प्रगति यात्रा फेज 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है.

By Paritosh Shahi | December 23, 2024 3:14 PM
an image

CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा फेज-1 की शुरुआत सोमवार को हो गई है. सीएम नीतीश ने इस यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से की है. यह यात्रा 28 दिसंबर तक चलेगी. पहले चरण की समाप्ति से पहले ही नीतीश कैबिनेट ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का ऐलान कर दिया है. इसकी शुरुआत 4 जनवरी को होगी जो 13 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान सीएम नीतीश गोपालगंज, सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर का भ्रमण करेंगे. सीएम इन जिलों में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और जनता को कई योजनाओं की सौगात देंगे.

Pragati yatra phase-2 schedule

यात्रा की डिटेल

कैबिनेट द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक सीएम नीतीश दूसरे चरण सबसे पहले गोपालगंज जाएंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. पांच और छह जनवरी को सीएम पटना में रहेंगे. इसके बाद 7 जनवरी को सीएम नीतीश सीवान जाएंगे. फिर 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को सीएम समस्तीपुर का दौरा करेंगे. इसी दिन सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति हो जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फर्स्ट फेज में कहां-कहां जाएंगे नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत वाल्मीकिनगर से हुई. इस दौरान सीएम विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों की राय भी जानेंगे. यात्रा के दौरान वह करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. इस बीच वह विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. यात्रा के पहले चरण में सीएम 23 से 28 दिसंबर तक छह जिलों में जाएंगे.शेड्यूल के अनुसार सीएम नीतीश 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण, 26 को शिवहर और सीतामढ़ी, 27 को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली का दौरा करेंगे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री की इस यात्रा को एनडीए गठबंधन के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: प्रगति यात्रा पर निकले नीतीश कुमार, बेतिया में चंपारण को दिये कई सौगात

Exit mobile version