19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: 23 दिसंबर से शुरू होगी CM नीतीश की प्रगति यात्रा, इन जिलों की महिलाओं से करेंगे संवाद  

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा करने जा रहे हैं. इस यात्रा के पहले चरण में वह करीब 6 जिलों की महिलाओं से संवाद करेंगे.

Bihar: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही सूबे में राजनीतिक यात्राओं का दौर शुरू हो गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जहां कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने प्रदेश की यात्रा पर हैं. वहीं, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की आधी आबादी को साधने के लिए  23 दिसंबर से प्रगति यात्रा करेंगे. इस यात्रा के पहले चरण में वह करीब 6 जिलों की महिलाओं से संवाद करेंगे. 

15 दिसंबर से शुरू होने वाली थी यात्रा

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले 15 दिसंबर से प्रदेश भर में महिला संवाद यात्रा निकालने जा रहे थे. लेकिन किसी वजह से यह यात्रा टल गई. अब न सिर्फ इस यात्रा की नई तारीख सामने आई है. बल्कि सीएम के यात्रा का नाम महिला संवाद यात्रा से बदलकर प्रगति यात्रा कर दी गई है. 

2024 12 17T145015.697
Bihar: 23 दिसंबर से शुरू होगी cm नीतीश की प्रगति यात्रा, इन जिलों की महिलाओं से करेंगे संवाद   2

महिलाओं से संवाद करेंगे CM नीतीश 

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. बताया गया है कि इन समीक्षात्मक बैठकों में स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे. बताया गया कि पहले चरण में मुख्यमंत्री छह जिलों का दौरा करेंगे. 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे, जबकि 26 दिसंबर को उनकी यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी. इसके बाद वह 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली जिला पहुंचेंगे.

आधी आबादी को साधने की कोशिश 

अगले साल होने वाले चुनाव से पहले इस तरह की यात्रा के बहाने जेडीयू और खासकर सीएम नीतीश कुमार प्रदेश की आधी आबादी को साधने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले बताते है कि यात्रा के दौरान सीएम महिलाओं के बीच अपनी सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे. बता दें कि बिहार की महिला वोटरों में सीएम नीतीश कुमार की अच्छी पकड़ मानी जाती है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें