Loksabha चुनाव 2024 में बीजेपी के क्लीन स्वीप के दावे पर सीएम नीतीश बोले- वे लोग खुशी मनाएं, हम मेहनतकश लोग
देश की यात्रा पर निकलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 फरवरी तक समाधान यात्रा है. उसके बाद बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. अभी कहीं जाने का ऐसा कोई प्लान नहीं है.
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के क्लीन स्वीप करने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दावे पर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वे लोग खुशी मनाएं. हम लोग काम करने वाले आदमी हैं. हम लोग जनता की सेवा कर रहे हैं. अभी हम लोग कोई राजनीतिक बात नहीं कर रहे हैं. हमसे अभी ये सब सवाल मत पूछिए. अभी हम लोग सभी लोगों के हित में काम करने और सब के उत्थान में लगे हुए हैं. सब को बोलने का अधिकार है, लोग बोलते रहते हैं. राजनीतिक कार्यक्रम में ही हम लोग राजनीतिक बातें कहते हैं, बाकी समय काम करते रहते हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले में समाधान यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सीएम ने बताया क्यों हुई अमित शाह से फोन पर बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई बातचीत के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि बिहार में नये गवर्नर आ रहे हैं. इसकी सूचना देने की पुरानी परंपरा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार राज्य सरकार से बातचीत करती है. इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने मुझे जानकारी दी थी कि नये गवर्नर बिहार जा रहे हैं. हमने उनसे कहा था कि ठीक ही है. जिसे केंद्र सरकार चाहती है वो यहां आएं, यह ठीक ही है.
अभी कहीं जाने का प्लान नहीं
देश की यात्रा पर निकलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 फरवरी तक समाधान यात्रा है. उसके बाद बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. अभी कहीं जाने का ऐसा कोई प्लान नहीं है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर हमलोग काफी पहले से मांग करते रहे हैं. पटना से लेकर दिल्ली तक हमलोग इसकी मांग करते रहे हैं.
स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि स्वयं सहायता समूहों की संख्या और बढ़ाएं और उनके लिए रोजगार के अवसर और बढ़ाएं. सड़कों का मेंटेनेंस भी ठीक रखें. शहरों की यातायात व्यवस्था को ठीक रखने के लिए जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए हैं उस पर अमल करें. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जिनके नाम छूट गये हैं, उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभ दिलाएं.