25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज को दी बड़ी सौगात

Pragati Yatra के दौरान सीएम ने सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टाेला में अलग-अलग योजनाओं के तहत 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन किया. इसमें पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं.

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज (शनिवार) को गोपालगंज को बड़ी सौगात दी है. इस दौरान सीएम गोपालगंज में गांवों का भ्रमण कर विकास योजनाओं की भी समीक्षा किया. मुख्यमंत्री ने गोपालगंज को 139 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दिया है. वे 61 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का उद्घाटन किया.

Pragati Yatra के दूसरे चरण में सीएम नीतीश कुमार गोपालगंज पहुंचे
Pragati yatra: सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज को दी बड़ी सौगात 2

कोहरा-धुंध के कारण हेलीकॉप्टर की यात्रा रद्द करते हुए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से आज गोपालगंज पहुंचे. सीएम के सड़क मार्ग से आने के कारण करीब चार घंटे देर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गोपालगंज में सीएम आज 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही उन्होंने कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने आइटीआइ भवन का उन्होंने उद्घाटन किया.

बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

वहीं रिमोट कंट्रोल से जिले की 61 अन्य योजनाओं से होने वाले कार्य का उद्घाटन किया. इसमें 3 करोड़ 51 लाख की राशि से बनने वाले जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में एक करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे एक पुरुष कक्षपाल बैरक तथा एक करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहे महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं. सीएम ने आज कई नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किया. जिले के अलग-अलग गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल तथा अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का उद्घाटन हुआ.

सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टाेला में अलग-अलग योजनाओं के तहत 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन हुआ. इसमें पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं.

सीएम 67.33 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

आइटीआइ के परिसर से मुख्यमंत्री जिलेभर की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिस पर 67 करोड़ 33 लाख की राशि खर्च की जानी है. इसमें बैकुंठपुर प्रखंड के बंधौली से सत्तर घाट को जोड़ने वाली भाया बहरामपुर- पकहां के 5.5 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण तथा मजबूती कार्य पर 27 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च होंगे.

अलग- अलग स्कूलों में कमरा बनाने के लिए रखी आधारशीला

जिले के अलग-अलग स्कूलों में बनने वाले 108 कमरों के निर्माण के लिए शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया. इसमें 12 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च होंगे. योजना के तहत सदर प्रखंड, हथुआ, भोरे, विजयीपुर, पंचदेवरी, कुचायकोट तथा थावे प्रखंड के स्कूलों में इन कमरों का निर्माण होगा.

वीएम इंटर कॉलेज के पास खेल भवन का हुआ शिलान्यास

शहर के वीएम इंटर कॉलेज के समीप 10 करोड़ की राशि से बनने वाले खेल भवन सह व्यायामशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया. इसके अलावे कटेया प्रखंड के रेपुरा में 200 मीटर ट्रैकयुक्त फुटबॉल स्टेडियम का भी निर्माण होगा. सासामुसा- मिश्रौली रोड में दाहा नदी पर 6 करोड़ 96 लाख की लागत से बन रहे पुल तथा अलग जगहों पर करोड़ों की राशि से नल जल योजना के कार्य का भी शिलान्यास किया गया.

और खराब मौसम के कारण बदल गया शेडयूल

सीएम का प्रगति यात्रा का शेड्यूल खराब मौसम के कारण बदल गया. जिसके कारण हेलीकॉप्टर के बादले सीएम को सड़क मार्ग से गोपालगंज आना पड़ा. खराब मौसम के कारण 10.45 के बदले 11. 30 बजे आइटीआइ में पहुंचे. कार्यक्रम को प्रशासन के तरफ से शॉट करना पड़ा. पूरा कार्यक्रम सड़क मार्ग से ही करना पड़ा. पहले शेड्यूल था कि आइटीआइ के पास बने हेलिपैड पर पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से मीरगंज के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से गोपालगंज आएंगे. लेकिन बंजारी में निर्माणाधीन पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से लौटेंगे.

ये भी देंखें… BPSC Re-Exam: डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण, घने कोहरे के कारण अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें