CM Nitish ने कहा- हमारी सरकार आने के बाद कृषि के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है, कभी कोई इतना कर पाया है क्या?

CM Nitish: राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कृषि यांत्रिक मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान बिना नाम लिए लालू-राबड़ी और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

By Abhinandan Pandey | November 30, 2024 11:54 AM

CM Nitish: राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कृषि यांत्रिकीकरण मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान बिना नाम लिए लालू-राबड़ी और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश ने कहा कि याद कीजिए, भूलिएगा मत. 2005 के नवंबर में हम सरकार में आए थे. उससे पहले कुछ काम होता था क्या. कृषि रोड मैप शुरू कराया. एक-एक काम अच्छे से हुआ है.

कृषि के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है- नीतीश

पत्रकारों से उन्होंने कहा कि आपलोगों की उम्र कम है, नहीं देखते हैं. पहले क्या था. बिहार में बहुत अच्छा से काम हो रहा है. कृषि के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. कभी कोई इतना कर पाया है क्या. महिलाएं कितना अच्छा से काम कर रही हैं.

पत्रकारों ने पूछा कि आपका काम बहुत लोगों को पसंद नहीं आता है? इस सवाल पर सीएम ने कहा कि अरे कैसे नहीं आता है. आज तक कोई कुछ किया है. शुरू से हमलोग काम करवा रहे हैं.

Also Read: बिहार के हर गांव में बनेगा एक खेल मैदान, सिपाही और अग्निवीर की तैयारी के लिए बनेगा ट्रैक, जानिए डिटेल्स

अब कृषक का मतलब महिलाएं भी- मंगल पांडेय

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में जो सरकर चल रही है वो किसानों को आर्थिक रूप से खुशहाल बनाए. इस यांत्रिकीकरण मेले में किसान भाई और बहनें आ रही हैं. एक बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है. पहले कृषक का मतलब लोग पुरुष समझते थे लेकिन अब कृषक का मतलब पुरुष के साथ महिलाएं भी हैं.

Next Article

Exit mobile version