दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्यसभा सांसद संजय झा (Sanjay Jha) को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. संजय झा को दी गई इस जिम्मेदारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) ने कहा है कि संजय झा अब दिल्ली में ही रहेंगे और पार्टी का काम देखेंगे. हमने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया, जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया है. वे पहले भी पार्टी का काम देखते रहे हैं. आगे भी देखेंगे. इसके अलावा ललन सिंह को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर भी सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.
दूसरे दलों से बातचीत बनाए रखेंगे संजय झा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में जब सब हो गया तो हम ही ने कहा कि अब ये यहीं रहेंगे. संजय झा को पहले भी कई राज्यों का प्रभारी बनाया गया था. वे पहले भी पार्टी संगठन का काम देखते रहे हैं. अब वे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. अब वे राज्यसभा सांसद हैं, इसलिए दिल्ली में रहेंगे और वहीं से दूसरे दलों के नेताओं से बातचीत भी बनाए रखेंगे.
ललन सिंह पर बोले सीएम
जदयू के पूर्व अध्यक्ष और मुंगेर से सांसद ललन सिंह के केंद्र में मंत्री बनने पर भी सीएम नीतीश ने पहली बार बयान दिया. सीएम ने कहा कि उन्होंने ही ललन सिंह को मंत्री बनने के लिए कहा था. ललन सिंह की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश ने उन्हें मंत्री पद के लिए सबसे योग्य बताया और कहा कि जदयू से दो लोगों को केंद्र में मंत्री बनाया गया है. ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को.
नया बिहार निवास बनवायेंगे
दिल्ली में बने बिहार निवास का दौड़ा करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसकी हालत ठीक नहीं है. इसमें लोगों के रहने के लिए जगह कम पड़ रही है. हम इसका जीर्णोद्धार कराएंगे, टेंडर हो चुका है.
नीतीश कुमार से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें