सीएम ने चौकीदार को उठक-बैठक कराने के मामले दिया जांच आदेश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के दौरान कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी की गाड़ी रोककर चेक करने पर चौकीदार गणेश ततमा से पैर छुवाने और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाने के मामले की अररिया के डीएम और एसपी को जांच का आदेश दिया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगवार को इसकी जानकारी दी. जांच […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के दौरान कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी की गाड़ी रोककर चेक करने पर चौकीदार गणेश ततमा से पैर छुवाने और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाने के मामले की अररिया के डीएम और एसपी को जांच का आदेश दिया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगवार को इसकी जानकारी दी. जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भी इस मामले के जांच का आदेश दिया है. विभाग ने पूर्णिया के संयुक्त कृषि निदेशक को जांच का आदेश दिया है. है.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रेंज आइजी से रिपोर्ट मांगी है. डीपीपी ने कहा कि चौकीदार-सिपाही की भी उतनी ही इज्जत है, जितने बड़े आइएएस-आइपीएस की है.
कृषि अधिकारी पर मुकदमा दर्ज हो: पुलिस एसोसिएशनबिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिख दोषी अधिकारी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है. अररिया के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री सहित 10 लोगों को इमेल भेजकर कृषि और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का अनुरोध किया है.
17 अप्रैल की है घटनाअररिया के बैरगाछी ओपी के अंतर्गत सुर्यापुर मोड़ चेक पोस्ट पर 17 अप्रैल को दोपहर करीब डेढ़ बजे कृषि विभाग के एक अधिकारी गुजर रहे थे. इस चेकपोस्ट पर एएसआइ गोविंद सिंह, चौकीदार गणेश ततमा, पुलिस- बीएमपी के सात जवान तैनात थे. चौकीदार ने अधिकारी की गाड़ी रुकवा कर चेक की थी. इससे नाराज अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता कर दी. पुलिस पदाधिकारी ने भी कृषि अधिकारी का साथ दिया. सोशल मीडिया पर घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया.