सीएम ने रबी महाभियान को किया शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 1, अणे मार्ग से रबी महाभियान 2024–25 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर किसान जागरुकता वाहनों को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 1, अणे मार्ग से रबी महाभियान 2024–25 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर किसान जागरुकता वाहनों को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान चार कृषि ज्ञान वाहन और 18 किसान जागरुकता वाहनों को रवाना किया गया. रबी 2024 की सफलता के लिए रबी महाभियान की शुरुआत की जा रही है. इस महाभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन और खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जायेगा. इस महाभियान के तहत किसानों को रबी फसलों की तकनीकी जानकारी, जैविक खेती को प्रोत्साहन, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम एवं फसल विविधिकरण से संबंधित जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री मंगल पांडेय, आदि उपस्थित थे. गश्ती वाहनों को आज हरी झंडी दिखायेंगे सीएम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को एनएच पर गश्ती को लेकर खरीदे गये 38 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. वाहनों की रवानगी सुबह 10.30 बजे एक अणे मार्ग के सामने से होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है