लोकतंत्र को ठीक रखने में सीएम सफल : नीरज कुमार

Patna News :लोकतंत्र में तंत्र को ठीक रखना किसी भी सरकार के लिए चुनौती है, इसमें हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी हद तक सफल भी हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 1:04 AM

जदयू जिला कार्यकारिणी की पुनपुन में हुई बैठक

मसौढ़ी. लोकतंत्र में तंत्र को ठीक रखना किसी भी सरकार के लिए चुनौती है, इसमें हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी हद तक सफल भी हुए हैं. 19 वर्षो से नीतीश कुमार की सरकार है और इस सरकार ने हर क्षेत्र में जो काम किया है, इसके विरोधी भी कायल हैं. उक्त बातें जदयू के विधान पार्षद सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को पुनपुन नगर मुख्यालय स्थित हाॅल में जदयू पटना जिला कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य है कि कार्यकर्ता गांव में जाएं और योजनाओं की जानकारी दें और नीतीश कुमार व एनडीए का मिशन 2025 में 225 सीटें जीतने को पूरा करने में योगदान दें. लोगों को बताएं कि लालटेन में रात बिताने वाले बल्ब की रोशनी में रात गुजार रहे हैं, यह नीतीश कुमार की ही देन है. राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने भी चुनाव की तैयारी का मंत्र दिया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में अनियमितता को ले भड़ास निकाली. बैठक को विधान पार्षद रवीन्द्र सिंह, बाल्मीकि सिंह, निहोरा प्रसाद, सूर्यदेव त्यागी, अशोक सिंह, रितेश कुमार ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version