Loading election data...

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर वृक्ष को बांधा रक्षासूत्र, किया पौधारोपण

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर वृक्ष को बांधा रक्षासूत्र, किया पौधारोपण

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:27 PM

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन एवं ””बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस”” के अवसर पर साेमवार को पटना स्थित राजधानी वाटिका में बांबेक्स इपलीटिका के वृक्ष को रक्षासूत्र बांधा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजधानी वाटिका में ””डोरंडा”” पौधे का रोपण भी किया. सीएम ने 13 अगस्त, 2012 को रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस का शुभारंभ किया था. इसका उद्देश्य है कि पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हों, पौधों को संरक्षित करें और अधिक- से- अधिक पौधारोपण करें. जलवायु परिवर्तन से पृथ्वी पर हो रहे नुकसान को कम करने के लिए पौधारोपण करना एवं इन्हें बचाना अतिआवश्यक है. जल-जीवन-हरियाली एवं अन्य योजनाओं के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है. राज्य में इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में भी तेजी से काम आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों से राज्य के लोग पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं के संरक्षण तथा पौधारोपण के प्रति जागरूक हो रहे हैं. यह रहे मौजूद: इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी व डाॅ प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डाॅ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, आयुक्त मयंक वरवड़े, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version