यांत्रिकीकरण मेला का आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

कृषि विभाग की ओर से सीआइआइ के सहयोग से पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला (एग्रो बिहार, 2024) का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. कृषि मंत्री मंगल पांडेय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:13 AM
an image

संवाददाता, पटना

कृषि विभाग की ओर से सीआइआइ के सहयोग से पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला (एग्रो बिहार, 2024) का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. कृषि मंत्री मंगल पांडेय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगे. शुक्रवार को कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने तैयारियों का जायजा लिया. मेले में कृषि यंत्रों के अतिरिक्त उद्यान, बिहार राज्य बीज निगम, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, बामेती, इक्रीसेट, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पटना, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, प्रसंस्कृत कृषि उत्पादों आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है. बिक्री भी हो रही है.

पशु एवं मत्स्य संसाधन, सहकारिता, उद्योग, गन्ना, उद्योग विभाग तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वाणिज्यकर विभाग एनइआरएफएमटीटीआइ, असम आदि द्वारा स्टॉल लगाये गये हैं. किसान चौपाल व कला संस्कृति विभाग से मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version