22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजा ने बहन को छोड़ा, तो फंसाने के लिए सीएमओ को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

बहनोई को फंसाने के लिए सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. आरोपित 51 वर्षीय मो जाहिद को पटना पुलिस की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता, पटना : अपने बहनोई और उनके परिवार के सदस्यों को फंसाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को 16 जुलाई को इ-मेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. आरोपित 51 वर्षीय मो जाहिद को पटना पुलिस की टीम ने कोलकाता के बाऊ थाने के 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट से गिरफ्तार कर लिया. पटना पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लौट रही है. मो जाहिद मूल रूप से बेगूसराय के भगवानपुर के बनहरा खिजिरचक के वार्ड नंबर 18 नूरपुर का रहने वाला है. लेकिन कोलकाता में रह कर खैनी व बीड़ी की दुकान चलाता है. एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की.

इ-मेल में दिया था बहनोई का मोबाइल नंबर

मो जाहिद की बहन की शादी बेगूसराय के भगवानगंज थाना इलाके में हुआ था. लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण बहनोई ने जाहिद की बहन को छोड़ दिया था. इसके कारण मो जाहिद काफी गुस्से में था. उसने इ-मेल से मुख्यमंत्री कार्यालय में बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज भेज दिया. साथ ही बहनोई और उनके दो परिजनों के मोबाइल नंबर डाल दिये. इसके बाद पुलिस टीम ने इन तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया और जांच की, तो पता चला कि यह हरकत इन लोगों की नहीं है. उनके मोबाइल फोन या अन्य तरह से जांच के बाद भी उनकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई. साथ ही पुलिस को मो जाहिद से विवाद की बात की भी जानकारी मिली. पुलिस टीम कोलकाता पहुंची और जांच की तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया और बताया कि बहनोई व अन्य को फंसाने के लिए उसने ऐसी हरकत की थी. विदित हो कि इस घटना की प्राथमिकी दो अगस्त को सचिवालय थाने में दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें