पटेल गोलंबर से हज भवन तक सर्पेंटाइन नाले के किनारे से हटा अतिक्रमण
पटेल गोलंबर से हज भवन के पीछे उसकी चहारदीवारी के शुरू होने तक सर्पेंटाइन नाले के किनारे से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया.
संवाददाता, पटना. पटेल गोलंबर से हज भवन के पीछे उसकी चहारदीवारी के शुरू होने तक सर्पेंटाइन नाले के किनारे से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया. इसके अंतर्गत 22 झोंपड़ियों को जेसीबी से तोड़ दिया गया. सुबह 10:30 बजे पटेल गोलंबर के पास से यह अभियान शुरू हुआ और दोपहर 1:30 बजे हज भवन के पीछे स्थित बाउंड्रीवाल तक जाकर समाप्त हुआ. सर्पेंटाइन नालों के दोनों किनारों पर बनी इन झोपड़ियों के कारण नाले की सफाई में बाधा आ रही थी. साथ ही पर्यावरण विभाग द्वारा इस क्षेत्र को पेड़-पौघे वाले ब्रैकेट लगाकर ग्रीन जोन में बदलना है, जिसको देखते हुए भी यहां अतिक्रमण हटाया गया़ इसमें एक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 10 पुलिसकर्मी और 12 नगर निगम कर्मी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है