Loading election data...

राहत वाली खबर : पटना में सीएनजी और पीएनजी के दामों में आयी कमी, जानें नया रेट

गेल के जीएम व बिहार प्रभारी अजय कुमार सिन्हा ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की सीएनजी की कीमत प्रति किलो 4.70 रुपये कम हुई है तो वहीं पीएनजी की कीमतों में 6.10 रुपये प्रति एससीएम की गिरावट आयी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 5:36 PM

बीते कुछ वक्त से बिहार में पेट्रोल और डीजल के साथ कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. लेकिन अब महंगाई से परेशान आम लोगों के लिए राहत की खबर है. बता दें की गुरुवार को कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और घरेलू उपयोग के लिए पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में कमी आई है.

सीएनजी – पीएनजी की कीमत में गिरावट 

बुधवार को गेल के जीएम व बिहार प्रभारी अजय कुमार सिन्हा ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की सीएनजी की कीमत प्रति किलो 4.70 रुपये कम हुई है तो वहीं पीएनजी की कीमतों में 6.10 रुपये प्रति एससीएम की गिरावट आयी है. अगर पटना शहर की बात करें तो यहां सीएनजी की कीमत घटकर 89.34 रुपये प्रति किलो हो गई है. पहले इसकी कीमत 94.04 रुपये थी. वहीं पीएनजी की कीमत घटकर 54.93 रुपये प्रति एससीएम हो गई जो की पहले 61.03 रुपये प्रति एससीएम थी.

लोगों ने ली राहत की सांस 

बता दें की पटना शहर में पब्लिक गाड़ियां जैसे की ऑटो और बस सीएनजी से ही चलती है ऐसे में दामों में गिरावट आने से बस और ऑटो मालिकों को काफी राहत मिली है. वहीं शहर को वो आम लोग जो अपने घरों में खाना बनाने के लिए पीएनजी का उपयोग करते हैं. उन्होंने भी इस गिरावट के बाद राहत की सांस ली है.

Also Read: BJP पर बोलें मुकेश सहनी, कहा जो आज राजद ने किया 2017 में भाजपा ने भी किया था
CNG/PNG के दामों में हुआ बदलाव 

  • CNG Rate

  • 01 अगस्त 93.10

  • 09 अगस्त 94.04

  • 18 अगस्त 89.34

  • PNG Rate

  • 09 अगस्त 63.31

  • 18 अगस्त 56.98

Next Article

Exit mobile version