प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ़
दीपावली के दिन फुलवारीशरीफ एम्स रोड में सीएनजी गैस टैंकर में लीकेज होने से अफरातफरी मच गयी. सीएनजी गैस टैंकर नौबतपुर से पटना की ओर आ रही थी. एम्स रोड में आवागमन भी प्रभावित हुआ, हालांकि इस हादसे में कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है. टैंकर के ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी. अग्निशमन दस्ते की गाड़ी ने किसी तरह लीक हो रही गैस पर काबू पाने का काम शुरू किया. इस बीच सूचना मिलते ही गेल इंडिया कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लीक हो रही गैस को ठीक किया.स्थानीय लोगों ने इसे गैस के टैंकर के ड्राइवर और गेल इंडिया कंपनी की लापरवाही बताया. बताया जा रहा है कि सीएनजी गैस से भरा एक टैंकर नौबतपुर से चलकर पटना बाइपास जा रही थी. इसी क्रम में वाल्मी के नजदीक अचानक गैस लीक होना शुरू हो गया. गैस लीक होता देख टैंकर का ड्राइवर गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. बताया जा रहा है कि एसएस ट्यूब के फेल हो जाने के कारण अचानक गैस लीक होने लगी थी. मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की गाड़ी ने बैरिकेडिंग करके लीक हो रही गैस पर काबू पाया. इस बीच यातायात लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है