Loading election data...

पटना में सितंबर तक खुलेंगे चार और सीएनजी स्टेशन, जानें प्रतिदिन कितनी होगी सप्लाई

गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि नौबतपुर में कंपनी ने एक और कंप्रेशर यूनिट लगाया है. इसके शुरू होने से सप्लाइ पर्याप्त हो गयी है. इसके अलावा ऑफलाइन सीएनजी स्टेशन तक सिलिंडर पहुंचाने के लिए तीन और ट्रकों को शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 5:00 AM

सीएनजी की बढ़ती मांग को देखते हुए गेल इंडिया की ओर से सितंबर माह के अंत तक पटना जिले में चार और नये सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है. इनके शुरू होने के बाद जिले में सीएनजी की सप्लाइ सामान्य हो जायेगी. फिलवक्त पटना जिले में 19 सीएनजी स्टेशन चालू हैं.

बिजली की व्यवस्था नहीं हो पा रही

मिली जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ (टमटम पड़ाव) में अब तक का सबसे बढ़ा ऑनलाइन सीएनजी स्टेशन बन कर तैयार है. बिजली की व्यवस्था तेल कंपनी को करनी है, लेकिन पिछले चार-पांच माह से टालमटोल के कारण बिजली की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इसके कारण स्टेशन शुरू नहीं हो पा रहा है.

बाइपास और बख्तियारपुर में तैयार हैं सीएनजी स्टेशन

बाइपास स्थित बीपीसीएल के सिवांग पेट्रोल पर भी सीएनजी स्टेशन तैयार है, लेकिन पेसो का निरीक्षण नहीं होने के कारण यह स्टेशन शुरू नहीं हो पा रहा है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह निरीक्षण का काम हो जायेगा और अनापत्ति प्रमाणपत्र भी मिल जायेगा. वहीं, बख्तियारपुर स्थित भैरव बटुक नाथ पेट्रो में सीएनजी स्टेशन बन कर तैयार है. केवल पेसो का प्रमाणपत्र आना बाकी है. गेल अधिकारियाें की मानें, तो दीपक पेट्रो (दानापुर) पर मशीन लग चुकी है. लेकिन, तकनीकी कारणों से स्टेशन नहीं शुरू हो पा रहा है.

Also Read: ललन सिंह का भाजपा पर हमला, कहा जदयू का अस्तित्व समाप्त करने वालों का खत्म हो जाएगा राजनीतिक अस्तित्व
हर दिन 75 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ

गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि नौबतपुर में कंपनी ने एक और कंप्रेशर यूनिट लगाया है. इसके शुरू होने से सप्लाइ पर्याप्त हो गयी है. इसके अलावा ऑफलाइन सीएनजी स्टेशन तक सिलिंडर पहुंचाने के लिए तीन और ट्रकों को शामिल किया गया है. अब इसकी संख्या 26 हो गयी है. उन्होंने बताया कि इस वक्त हर दिन लगभग 75 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version