सीएनजी वाहन बढ़ने व सप्लाइ कम होने से लोगों को परेशानी

राजधानी पटना और आसपास के इलाके में लगातार सीएनजी वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इनमें मुख्य रूप से ऑटो और बसों की संख्या में अधिक इजाफा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 12:51 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना

राजधानी पटना और आसपास के इलाके में लगातार सीएनजी वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इनमें मुख्य रूप से ऑटो और बसों की संख्या में अधिक इजाफा हुआ है. इसके कारण सीएनजी की मांग बढ़ी है, लेकिन गेल इंडिया सीएनजी की सप्लाइ मांग के अनुरूप नहीं कर पा रहा है. इसके कारण विशेषकर ऑफलाइन सीएनजी स्टेशनों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगती है. कई सीएनजी स्टेशनों पर तो सीएनजी नहीं होने की तख्ती टांगनी पड़ती है.

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना और आसपास के इलाके में लगभग 35 हजार ऑटो, 150 बस और 20 हजार से अधिक कारों का संचालन हो रहा है. पटना के आसपास के ग्रामीण इलाके में तेजी से सीएनजी ऑटो की संख्या बढ़ रही है. इसका मुख्य कारण पेट्रोल और सीएनजी के भाव में 19.62 रुपये का अंतर होना है. ऐसे में 30 सीएनजी स्टेशनों पर सीएनजी की प्रतिदिन 1.20 लाख किलो की सप्लाइ है. लेकिन मांग 1.50 लाख किलो से अधिक है. इसके कारण सबसे अधिक परेशानी ऑटो चालकों को हो रहा है. सीएनजी फिलिंग करने के लिए सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ता है. इससे इनकी कमाई पर सीधा असर पड़ता है. अधिकारियों की मानें, तो शहरी क्षेत्र में नौ ऑनलाइन सीएनजी स्टेशन हैं. इनकी क्षमता 1.70 लाख किलो की है, पर सप्लाइ 70- 80 लाख किलो हो पा रही है. वहीं, 21 ऑफलाइन सीएनजी स्टेशन हैं. इनकी क्षमता 1.50 लाख किलो है, पर 50 हजार किलो ही सप्लाइ हो पा रही है. ऑफलाइन स्टेशनों पर सीएनजी की सप्लाइ सिलिंडर के जरिये होती है. ये हैं सीएनजी स्टेशन

सिटी फ्यूल (बाइपास एनएच 30)

सोनाली (ट्रांसपोर्ट नगर )

बिहार डीजल (बहादुरपुर)

सरदार अजीत सिंह (दीदारगंज)

विवेक पेट्रोलियम (बिहटा)

बीपीसीएल मसौढ़ी (मसौढ़ी)

सविता पेट्रोलियम (सबनीमा)

एसआर फ्यूल (अलीपुर)

हरिहर (घोसवरी)

मुक्तेश्वर (बाढ़)

भागीरथ (पंडारक )

सांईं पेट्रोलियम (परसा)

बिदेसारिया (भूतनाथ )

शिवांग पेट्रो (बाइपास )

बटुक भैरव (खुशरुपुर)

दीपक पेट्रो शॉपी ( दानापुर)

श्री भगवान (मनेर)

आरबी पेट्रोलियम (टोल प्लाजा)

रिलायंस मसौढ़ी (मसौढ़ी )

जय मां देवीपुर (एनएन 30)

पाम ट्री (फ्रेजर रोड ) ऑफलाइन सीएनजी स्टेशनों पर गैस की सप्लाइ सही समय पर हो, इस पर विशेष फोकस है. अक्सर जाम में ट्रक घंटों फंस जाते हैं. जल्द ही गर्दनीबाग में मदर स्टेशन शुरू होगा.

एके सिन्हा, महाप्रबंधक, गेल इंडिया सितंबर तक पटना में खुलेंगे 12 सीएनजी स्टेशन पटना. राजधानी और आसपास के इलाके में सीएनजी की लगातार बढ़ती मांग के मद्देनजर गेल इंडिया ने 12 नये सीएनजी स्टेशन खोलने का फैसला किया है. ये स्टेशन सितंबर माह के अंत तक खुल जायेंगे. अधिकारियों की मानें तो सिविल का काम पूरा हो चुका है. तकनीकी काम चल रहा है. इसके बाद पेसो की टीम आयेगी और प्रमाणपत्र जारी करेगी. मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस बिहटा (बिहटा), राघवेंद्र (पाली), ओम साईं (दीदारगंज), हाइवे(दनियावां), श्री कृष्णा फ्यूल्स (कनहौली), कोको बीएसएनएल (गर्दनीबाग), कोको बीएसएनएल (ट्रांसपोर्ट नगर), आनंद फ्यूल्स (दनियावां), वृंदा बिहारी (फतुहा), चौधरी फ्यूलस (जीरो माइल), विद्या (मोकामा) और एसआर सर्विसेज (कंकड़बाग) शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि इन स्टेशनों के खुलने के बाद सीएनजी की सप्लाइ दो लाख किलो से अधिक हो जायेगा. इससे ऑटो चालकों और बस चालकों को बड़ी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version