भागलपुर, खगड़िया व मधुबनी के सहकारी बैंकों के कार्यों की होगी जांच
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पटना स्थित कार्यालय कक्ष में राज्य के सहकारी बैंक तथा 23 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्यों की समीक्षा की.
– सहकारिता मंत्री ने बैंकों की समीक्षा के दौरान दिया आदेश
संवाददाता, पटनासहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पटना स्थित कार्यालय कक्ष में राज्य के सहकारी बैंक तथा 23 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्यों की समीक्षा की. नाबार्ड के प्रतिवेदन पर विमर्श किया गया. इस दौरान पाया गया कि भागलपुर, खगड़िया तथा रहिका (मधुबनी) निम्नतम पायदान पर हैं. मंत्री ने इन बैंको की वन टू वन समीक्षा का आदेश दिया. सभी सहकारी बैंक नाबार्ड तथा आरबीआइ के मानकों का अनुपालन करने का आदेश दिया. बैंकों के एनपीए की समीक्षा की. नियमानुसार कार्य नहीं करने वाले पैक्सों पर कार्रवाई का आदेश दिया. इस तरह के पैक्सों और व्यापार मंडलों को लिस्टेड करने की बात कही. इनके खिलाफ अवार्ड तथा नीलाम पत्र की कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर प्रभात कुमार, अपर निबंधक सहयोग समितियां, मनोज कुमार प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक, सैयद सरवर हुसैन, अपर निबंधक सहयोग समितियाँ, श्री ललन कुमार शर्मा, संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां, निसार अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है