26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचलाधिकारियों की रैंकिंग जारी, मुजफ्फरपुर जिले का पारू अव्वल, पटना का बिहटा फिर फिसड्डी

राज्य में अंचलाधिकारियों के कामकाज के आधार पर दिसंबर महीने की रैंकिंग में मुजफ्फरपुर जिले का पारू अंचल अव्वल रहा है.

अंचलाधिकारियों की रैंकिंग जारी, मुजफ्फरपुर जिले का पारू अव्वल, पटना का बिहटा फिर फिसड्डी

संवाददाता, पटना

राज्य में अंचलाधिकारियों के कामकाज के आधार पर दिसंबर महीने की रैंकिंग में मुजफ्फरपुर जिले का पारू अंचल अव्वल रहा है. वहीं, दूसरे नंबर पर वैशाली का पातेपुर अंचल और तीसरे स्थान पर बांका जिले का फुल्लीडुमर रहा. सबसे अंतिम पायदान यानी 534वें नंबर पर पटना जिले का बिहटा अंचल रहा. बिहटा अंचल नवंबर महीने की रैंकिंग में भी फिसड्डी रहा था. वहीं, 533वें नंबर पर पटना जिले का ही धनरूआ अंचल है. नवंबर में भी धनरूआ 533वें नंबर पर था. पटना जिले में बख्तियारपुर अंचल अव्वल रहा, लेकिन राज्यस्तर पर बख्तियारपुर की रैंकिंग 216 है. हालांकि, नवंबर में इसकी रैकिंग 298 थी. ऐसे में रैंकिंग में सुधार हुआ है. वहीं ,पटना सदर की रैंकिंग 404 रही, जबकि नवंबर की रैंकिंग 529 थी. यह रैंकिंग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से जारी की गयी है.

सूत्रों के अनुसार नवंबर महीने की रैंकिंग में सीवान के हसनपुरा अंचल को पहला, बांका के फुल्लीडुमर को दूसरा और वैशाली के पातेपुर को तीसरा स्थान, जबकि मुजफ्फरपुर के पारू को चौथा स्थान मिला था. अक्तूबर में पहले स्थान पर फुल्लीडुमर और दूसरे स्थान पर हसनपुरा अंचल कार्यालय था. इस रैंकिंग का मकसद अंचल कार्यालयों के माध्यम से आम लोगों के लिए किये जाने वाले राजस्व संबंधी कामकाज में तेजी लाना और समय से निबटारा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें