प्रेमी-प्रेमिकाओं ने मिलकर बनाया सॉल्वर गिरोह , पांच राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना गिरोह का सरगना…

पटना: बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली समेत पांच राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने सॉल्वर गिरोह का सरगना अतुल वत्स फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इधर, पुलिस उसकी टीम के खास सदस्य उज्ज्वल कश्यप और सौरभ सुमन की गर्लफ्रेंड के ऑफिस में पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस के मुताबिक बोरिंग रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में बतौर काउंसेलर के तौर पर सौरभ की गर्लफ्रेंड नौकरी करती है. पुलिस ने कोचिंग संचालक से गहन पूछताछ की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2020 5:54 AM

पटना: बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली समेत पांच राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने सॉल्वर गिरोह का सरगना अतुल वत्स फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इधर, पुलिस उसकी टीम के खास सदस्य उज्ज्वल कश्यप और सौरभ सुमन की गर्लफ्रेंड के ऑफिस में पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस के मुताबिक बोरिंग रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में बतौर काउंसेलर के तौर पर सौरभ की गर्लफ्रेंड नौकरी करती है. पुलिस ने कोचिंग संचालक से गहन पूछताछ की है.

दोनों की गर्लफ्रेंड बोरिंग रोड स्थित एक नामी कोचिंग में करती हैं नौकरी

पुलिस के मुताबिक दोनों की गर्लफ्रेंड बोरिंग रोड स्थित एक नामी कोचिंग में नौकरी करती हैं, जहां इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करायी जाती है. संबंधित कोचिंग में आने वाले छात्रों को टारगेट कर वह सौरभ के पास भेजती थी. पुलिस कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों से भी जानकारी जुटा रही है.

Also Read: Sarkari Naukri 2020: बिहार पुलिस में निकली बंपर वेकैंसी, दारोगा व सार्जेंट की नियुक्ति के लिए रविवार से लिए जाएंगे आवेदन
दिल्ली के मुखर्जी नगर व कानपुर के काकादेव से लाते थे सॉल्वर

पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को बोरिंग रोड स्थित किराना गली के विंध्याचल अपार्टमेंट से गिरफ्तार सरगना अतुल वत्स गिरोह के छह सदस्य उज्ज्वल कश्यप, सौरभ सुमन, राकेश कुमार, रोहित, प्रशांत व नितेश कुमार मेडिकल व इंजीनियरिंग के अलावा एसएसपी, बैंक, रेलवे आदि भर्ती परीक्षा में भी पास कराने का ठेका ले चुके हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर और कानपुर के काकादेव जैसी जगहों की कोचिंग से सॉल्वर लेकर आते थे.

होनहार छात्रों का चयन कर सॉल्वर बनाकर बदले में देते थे दो लाख रुपये

बताया जा रहा है कि दोनों ही शहरों की संबंधित जगहों पर सिविल, इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाले काफी संख्या में छात्र पहुंचते हैं. उनमें होनहार छात्रों का चयन कर आरोपित सॉल्वर का काम कराते थे. बदले में दो लाख रुपये भी देते थे. फिलहाल पटना पुलिस संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क कर रही है.

दिल्ली में होने की मिली जानकारी

नीट व इंजीनियरिंग की परीक्षा में सेंधमारी करने वाला सॉल्वर गैंग के सरगना अतुल वत्स के ठिकानों की जानकारी लगभग पुलिस को मिल चुकी है. उसकी तलाश में जुटी पुलिस टीम को गोपनीय सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है कि सरगना अपने पांच साथियों के साथ दिल्ली में है.

आरोपित के मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी दिल्ली में

आरोपित के मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी दिल्ली में ही बतायी जा है. हालांकि अभी तक उसका पता पुलिस को नहीं चल पाया है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों की धर पकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version