कोबरा गैंग के सदस्यों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल से निकलते ही घटना को देता है अंजाम
पटना पुलिस ने कोबरा गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गैंग हर बार जेल से निकलते ही एक बड़ी घटना को अंजाम देता है. गैंग पर शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या, छिनतई और धमकी जैसी गंभीर मामले दर्ज हैं.
पटना. कंकड़बाग में आर्मी जवान की हत्या में शामिल कोबरा गैंग के सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गैंग में शामिल पांच अपराधी विवेक कुमार उर्फ विक्की उर्फ कोबरा, शिव सम्राट उर्फ सम्राट, शिवम सिंह उर्फ नीरज सिंह उर्फ बउआ, मो तौसिफ और रिषु कुमार सिंह पहले भी जेल में जा चुके हैं.
13 सालों में 37 मामले दर्ज
हर बार जेल से निकलते ही एक बड़ी घटना को अंजाम देता है. गैंग पर शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या, छिनतई और धमकी जैसी गंभीर मामले दर्ज हैं. अकेले कोबरा पर पिछले 13 सालों में 37 मामले दर्ज हैं. ये सभी घटनाएं शहर के 14 थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज किये गये हैं.
सोमवार को एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी जवान की हत्याकांड खुलासा करते हुए बताया कि ये सभी हाल ही में जेल से छूटे थे. जेल से आने के बाद जब पैसे की जरूरत हुई तो घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक, बुलेट बाइक और एक अन्य एफजेड बाइक बरामद की गयी है. इसके अलावा दो पिस्टल, तीन मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस भी मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार विवेक कोबरा के साथी शिव सम्राट पर 10 मामले, शिवम सिंह पर 13 मामले, मो. तौसिफ पर 4 और रिषु पर 3 मामले दर्ज हैं.
बड़े ज्वेलरी शॉप को लूटने की कर रहे थे प्लानिंग
एसएसपी ने बताया कि कोबरा गैंग कंकड़बाग में ही एक बड़े ज्वेलरी शॉप को लूटने की प्लानिंग कर रहे थे. अगले दो-दिनों में घटना को अंजाम देना था. जानकारी के अनुसार इस गैंग के और भी कई सदस्य अब भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ये सभी भोजपुर में छिपे में थे, जहां से सभी की गिरफ्तारी हुई है.
पिस्टल देख समझ गये थे आर्मी जवान
दरअसल अपाचे और बुलेट पर सवार अपराधी लूटपाट के लिए निकले थे. इसी दौरान ट्रॉली बैग लिये हुए आर्मी जवान पर अपराधियों की नजर पड़ी. अपराधियों ने जैसे ही स्टेशन का रास्ता पूछा, तो आर्मी जवान की नजर बाइक पर बैठे अपराधियों की कमर पर पड़ गयी. कमर में पिस्टल देख जवान समझ गये कि ये सभी अपराधी हैं. इसी बीच एक अपराधी ने जैसे ही हाथ बढ़ाया, तो आर्मी जवान बबलू ने अपराधी का हाथ पकड़ लिया. आर्मी जवान की चंगुल से अपने साथी को छुड़ाने के लिए दूसरे बाइक सवार अपराधियों ने हथियार निकाल सिर में गोली मार दी. घटना के बाद ट्रॉली लेकर फरार हो गये.
Also Read: समस्तीपुर: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शराब तस्कर वीडियो राय की 3.5 करोड़ की आठ संपत्ति को किया जब्त
अपाचे बाइक में तेल खत्म हुआ, तो खगौल में बाइक छोड़ फरार हो गये
एसएसपी ने बताया कि घटना से पहले अपराधियों ने पटना सिटी इलाके से एक डॉक्टर की बाइक चुरायी. इसके बाद सफेद बुलेट और लाल अपाचे बाइक लेकर घटना को अंजाम देने के लिए निकल गये. आर्मी जवान की हत्या के बाद भागने के दौरान खगौल में अपाची का तेल खत्म हुआ, तो अपराधियों ने बाइक वहीं छोड़ दी. यह जानकारी जब पुलिस को मिली और सीसीटीवी फुटेज को मिलाया, तो वहीं से पुलिस को लीड मिली और कड़ी-दर-कड़ी अपराधियों का पता चलता गया. इसी दौरान चौक थाने से भी बाइक चोरी करते चोर की सीसीटीवी पुलिस को मिल गयी. उस घटना में भी अपराधियों का हुलिया मिल गया. इसके बाद पुलिस को पता कि आर्मी जवान की हत्या कोबरा गैंग ने की है.