12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News : पटना में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 6.2 डिग्री तक गिरा न्यूनतम तापमान, इस दिन से बढ़ेगा पारा

पटना के तापमान में कई दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके कारण ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. कोल्ड डे अभी बरकरार रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक 11 जनवरी तक कोल्ड डे रहेगा.

पटना में सोमवार को ठंड ने बीते कई दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं अधिकतम तापमान भी गिर कर 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सामान्य से न्यूनतम तापमान तीन डिग्री और अधिकतम तापमान नौ डिग्री कम रहा. एक दिन पहले रविवार को पटना में न्यूनतम तापमान 7.8 व अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

12 जनवरी से बढ़ेगा तापमान 

पटना के तापमान में कई दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके कारण ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. कोल्ड डे अभी बरकरार रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक 11 जनवरी तक कोल्ड डे रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम 14 से 15 डिग्री तक रहेगा. वहीं इसके बाद 12 और 13 जनवरी को न्यूनतम आठ डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 15 जनवरी को न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.

ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था

बढ़ी हुई ठंड को देखते हुए पटना नगर निगम और जिला प्रशासन ने कई इंतजाम किये हैं, ताकि गरीब तबके को ठंड से बचाया जा सके. जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गयी है. पटना नगर निगम ने विभिन्न चौक-चौराहों पर रात में ठहरने के लिए आश्रय स्थल बनाये हैं, ताकि फुटपाथ पर रहने वाले इसमें रात गुजार सकें.

पटना में लगातार गिर रहा पारा

  • तिथि-न्यूनतम-अधिकतम

  • 09 जनवरी-6.2-12.8

  • 08 जनवरी-7.8-14.4

  • 07 जनवरी-7.2-15.0

  • 06 जनवरी-7.7-15.0

  • 05 जनवरी-10.4-13.4

  • 04 जनवरी-11.2-14.5

  • 03 जनवरी-11.4-14.5

  • 02 जनवरी-12.7-16.8

  • 01 जनवरी-9.3-19.2

शहरों का तापमान डिग्री सेल्सियस में

  • शहर- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान

  • पटना- 12.8- 6.2

  • मुजफ्फरपुर- 14.0- 7.7

  • गया- 20.6- 3.7

  • भागलपुर- 17.8- 7.0

Also Read: पटना में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बंद रहेगा गांधी मैदान, कल से आम लोगों के प्रवेश पर रोक
कुहासे के कारण तेजस राजधानी सवा 11 घंटे लेट पहुंची

कुहासे के असर से सोमवार को तेजस राजधानी सवा 11 घंटे लेट पटना पहुंची. इस वजह से नयी दिल्ली के लिए यह ट्रेन रात 12 बजे खुली. कुहासे के कारण पटना से नयी दिल्ली के बीच इतनी महत्वपूर्ण ट्रेन होने पर भी पटना व नयी दिल्ली से खुलने व पहुंचने का काम निर्धारित समय पर नहीं हो रहा है. कुहासे की वजह से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे लेट से पटना आयी. इसके बावजूद संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल से समय से खुली. महानंदा एक्सप्रेस पांच घंटे, श्रमजीवी साढ़े चार घंटे,पूर्वा एक्सप्रेस सवा नौ घंटे, विक्रमशिला साढ़े 14 घंटे, मगध एक्सप्रेस नौ घंटे लेट रही. आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर आनेवाली जनसाधारण पांच घंटे विलंब रही.

एक से चार घंटे विलंब से आये विमान

कुहासे का असर विमानों के परिचालन पर देखा जा रहा है. सोमवार को भी विभिन्न शहरों से पटना आने वाले विमान एक से चार घंटे तक विलंब से आये हैं. वहीं, पटना से जाने वाली कई फ्लाइटें भी तीन घंटे तक विलंब से उड़ीं. इंडिगो की हैदराबाद से आने वाली सुबह 10:15 की फ्लाइट दोपहर 1:16 में आयी है. वहीं दिल्ली से आने वाली सुबह 10:25 की फ्लाइट दोपहर 2:31 में आयी. बेंगलुरु से आने वाली सुबह 11:15 और दिल्ली से आने वाली सुबह 11:45 की फ्लाइट भी करीब तीन घंटे विलंब से आयी. दोपहर 12:55 में अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 1:30 बजे आयी. गो एयर की बेंगलुरु से आने वाली सुबह 11:35 की फ्लाइट 13:10 बजे और दिल्ली से आने वाली दोपहर 12:30 की फ्लाइट दोपहर 2:22 बजे आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें