अगले चार दिनों तक मौसम में परिवर्तन नहीं पटना और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली. धुंध और कोहरे के कारण लोगों को पूरे दिन ठंडक का एहसास होता रहा. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अगर दिन में हल्की धूप होती भी है, तो अधिकतम तापमान में कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा. अधिकतम पारा 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. वहीं, 10 जनवरी से एक नया परिसंचरण विकसित होने की संभावना बतायी जा रही है. मंगलवार को भी शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 16.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पीएमसीएच व आइजीएमएस में कम पहुंचे मरीज पटना. पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड व शीतलहर की वजह से शहर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या घट गयी है. मंगलवार को पीएमसीएच और आइजीआइएमएस समेत सभी सरकारी अस्पतालों में हर दिन की तुलना में सिर्फ 30 प्रतिशत मरीज ही इलाज कराने पहुंचे थे. अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पीएमसीएच में 987 मरीज ओपीडी में पहुंचे थे, जबकि आइजीआइएमएस अस्पताल की ओपीडी में 1104 मरीजों का इलाज हुआ. इनमें सबसे 450 से ज्यादा सर्दी-जुकाम और बुखार पीड़ित थे. इसके अलावा बाकी मरीजों में सांस और खांसी की बीमारी पायी गयी. इसके अलावा ब्रेन हेमरेज व हार्ट अटैक के मरीज इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे.आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि बीते पांच दिनों से मरीजों की संख्या में कमी आयी है. आम दिनों में 3500 से 4000 की मरीजों की तुलना में एक हजार से 1100 मरीज ही आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है