– कृषि मंत्री ने कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ किया संवाद संवाददाता, पटना कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को पटना स्थित कृषि भवन में कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के साथ संवाद किया. इस इस दौरान मंत्री ने कहा कि 12 जिलों मधुबनी, नवादा, औरंगाबाद, बांका, सहरसा, जमुई, मुंगेर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, अरवल तथा शिवहर में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं है. इन जिलों में कोल्ड स्टोरेज के लिए तीन वर्षों के लिए योजना स्वीकृत है. टाइप-1 व टाइप-2 की स्थापना पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि राज्य में 202 शीतगृह कार्यरत हैं. इनमें 12,30,176 टन भंडारण की क्षमता है. इसमें 50 इकाई को सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालन कराया जायेगा. इससे किसानों को सस्ती दर पर भंडारण की सुविधा मिलेगी. सोलर प्लेट पर दिये जा रहे अनुदान को बढ़ाने की समीक्षा की जायेगी. आलू में तीसरे व सब्जी में चौथे स्थान पर बिहार मंत्री ने किसानों को आलू के अच्छे बीज उपलब्ध कराने को कहा. कहा कि राज्य में फल का औसतन 5059 हजार टन उत्पादन सालाना होता. देश में बिहार फल उत्पादन में आठवें स्थान पर है. बिहार में सब्जी का औसतन 18021 हजार टन उत्पादन सालाना होता है. सब्जी उत्पादन में बिहार देश में चौथे स्थान पर है. आलू का उत्पादन लगभग 9075 हजार टन सालाना होता है, देश में तीसरा स्थान है. सब्जियों को दूर भेजने के लिए माइक्रो कूल चैंबर श्री पांडेय ने बताया कि ऊर्जा आधारित सोलर पैनल माइक्रो कूल चैंबर की योजना स्वीकृत की गयी है. इसकी 10 टन भंडारण क्षमता होगी. इससे दूर फल एवं सब्जियों को भेजा जा सकेगा. इसके अलावा ताजी सब्जियों व फलों की पैकिंग के लिए ऑन फार्म पैक हाउस की स्थापना पर 50 प्रतिशत अधिकतम दो लाख रुपये अनुदान दिया जा रहा है. कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि श्रम संसाधन, उद्योग तथा ऊर्जा विभाग से समन्वय कर कोल्ड स्टोरेज के मालिकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है