बिहार में अभी नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, रूठे पश्चिमी विक्षोभ ने कोल्ड वेव पर लगाया ब्रेक

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक कश्मीर के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मंगलवार से प्रदेश में एक बार फिर से तापमान गिरेगा. लेकिन पारा गिरने के बावजूद अभी कनकनी वाली ठंड पड़ने की संभावना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 4:56 AM

बिहार में अभी कड़ाके की ठंड के आसार बिल्कुल भी नहीं दिख रहे हैं. शीतलहर की संभावना तो दूर-दूर तक नहीं है. दरअसल जाड़े के सीजन में अभी तक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है. सामान्य तौर पर दिसंबर मध्य तक औसतन दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा करते थे. लेकिन, इस सीजन में अभी तक एक भी शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ नहीं बना है. लिहाजा लगातार तापमान नीचे नहीं जा पा रहा है. हालांकि मंगलवार से बिहार में तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है.

मंगलवार से बिहार में गिरेगा तापमान

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक कश्मीर के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मंगलवार से प्रदेश में एक बार फिर से तापमान गिरेगा. लेकिन पारा गिरने के बावजूद अभी कनकनी वाली ठंड पड़ने की संभावना नहीं है. आशीष कुमार ने बताया कि अभी जितने भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं, सभी के सभी कश्मीर से उत्तर होते हुए सीधे चीन की तरफ निकल जा रहे हैं. भारत के ऊपर उनकी सक्रियता अभी सिर्फ नाम मात्र ही है. फिलहाल अभी बारिश औसत ही बने रहने के आसार हैं. इस बार अभी तक शीतकालीन बारिश भी नहीं हुई है.

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली का अब गिरेगा पारा, जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

राज्य में सबसे कम तापमान गया का रहा

आइएमडी के मुताबिक प्रदेश में सबसे कम तापमान गया में 9 और सबसे अधिक उच्चतम तापमान फारबिसगंज में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पटना की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.7 डिग्री दर्ज किया गया है. उच्चतम तापमान भी अधिक है. प्रदेश में सर्वाधिक कम तापमान वाली जगहों में सबौर में 10, रोहतास में 10.5, औरंगाबाद को 11, बांका में 10.2 और पूसा में न्यूनतम 10.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

Next Article

Exit mobile version