पटना में शितलहर का प्रकोप, ठंड से राहत दिलाने के लिए रोज जलायी जा रहीं 34 क्विंटल लकड़ियां
पटना में हर जगह पर रोजाना लगभग 20 किलो लकड़ियां गिरायी जा रही हैं. वहीं नगर निकायों की ओर से लोगों को रात में विश्राम के लिए 20 स्थानों पर रैन बसेरों/ आश्रय घर बनाये गये हैं. इसमें अब तक 13 हजार 950 लोग रात में आश्रय लिये हैं.
पटना में शीतलहर व ठंड से राहत दिलाने के लिए रोजाना 34 क्विंटल से लकड़ियां जलायी जा रही हैं. जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को 174 जगहों पर अलाव का इंतजाम किया गया. मंगलवार को 162 जगहों पर अलाव की व्यवस्था थी. हर जगह पर रोजाना लगभग 20 किलो लकड़ियां गिरायी जा रही हैं. वहीं नगर निकायों की ओर से लोगों को रात में विश्राम के लिए 20 स्थानों पर रैन बसेरों/ आश्रय घर बनाये गये हैं. इसमें अब तक 13 हजार 950 लोग रात में आश्रय लिये हैं.
बढ़ गया ठंड और शीतलहर का प्रकोप
पटना में ठंड और शीतलहर का प्रकोप बुधवार को और बढ़ गया है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम हो गया. यह 13 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके कारण दिन भर लोग ठंड से ठिठुरते रहे. तापमान में यह गिरावट उत्तर पछुआ हवा के कारण आयी है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ दो डिग्री का अंतर रहा है. बुधवार को पटना में उत्तर पछुआ हवा 5.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही थी. इसकेके कारण पिछले कई दिनों से पटना में शीतलहर जारी है.
आज सुबह छाया रहेगा कोहरा
गुरुवार की सुबह कोहरा छाया रहेगा. वहीं,अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और यह 14 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा. सात जनवरी के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. नौ जनवरी को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
Also Read: शीत घर बना बिहार : 72 घंटे से नहीं निकली है धूप, जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत
ठंड के कारण विमान भी देरी से उड़ रहे
पटना एयरपोर्ट पर दो घंटे 15 मिनट तक देरी से बुधवार को विमानों का आना-जाना हुआ. सबसे अधिक देरी से एयर इंडिया की मुंबई वाली फ्लाइट आयी. यह दोपहर 2:25 बजे के बजाय शाम 4:40 बजे लैंड हुई. स्पाइसजेट की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट शाम पांच बजे के बजाय 6:58 बजे आयी. इंडिगो की फ्लाइट 6इ925 55 मिनट की देरी से लैंड हुई और उड़ी.