Bihar Weather: बिहार में फिर शुरू होगा शीतलहर का प्रकोप, IMD ने 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में 12 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

By Paritosh Shahi | January 8, 2025 3:42 PM

Bihar Weather: पूरा बिहार सर्द ठंडी पछुआ हवाओं की चपेट में है. पिछले कई दिनों से दिन में शीत लहर जैसी स्थिति महसूस की जा रही है. कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस बीच आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि बिहार में घने और अति घने कोहरे का दौर 10 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं. इसको लेकर बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. खास तौर पर गंगा के मैदानी क्षेत्रों में अति घने कोहरे छाये रहने की आशंका है.

आज से तापमान में हो सकती है गिरावट

आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में बुधवार की शाम से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने के आशंका है. इसकी वजह से ठंड में और इजाफा होगा. बुधवार से कई क्षेत्रों में घने कोहरे की सघनता में कमी भी देखी जा सकती है. हालांकि सुबह के समय घना से अति घना कोहरा बने रहने के आसार हैं. इधर बुधवार को सर्द पछुआ और घने कोहरे की वजह से राज्य के उच्चतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस से अधिक तक की गिरावट दर्ज की गयी. इसकी वजह से पटना सहित बिहार के मध्य भाग में कोल्ड-डे जैसी स्थिति देखी गई.

आइएमडी पटना के अधिकारी ने क्या बताया

आइएमडी ने बताया कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से विजिबिलिटी 50 से 150 के बीच दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार के कुछ जिलों में विजिबिलिटी इससे भी कम आंकी गई. राजधानी पटना, गया, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर समेत कई जिलों में खतरनाक लेवल का कोहरा छाया रहा. आइएमडी पटना के अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि राज्य में मौसमी दिशाओं में बदलाव आने से राज्य के तापमान में 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है. इससे राज्य में और ठंड बढ़ेगी. ऐसे में लोग ससतर्क रहें.

Imd yellow alert

12 जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 जनवरी तक के लिए घने कोहरे को लेकर 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगरिया, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, बांका और जमुई शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:  अभी और बिगड़ेगा बिहार का मौसम, कोहरे और ठंड के आगोश में रहेंगे ये शहर

Next Article

Exit mobile version