BJP विधायक विनय बिहारी पर छात्रा के अपहरण का केस दर्ज, पत्‍नी और साला भी आरोपित, जानें पूरा मामला

पटना के अगमकुआं थाना में अपहरण की गयी लड़की की मां ने इन तीनों के खिलाफ शिकायत की थी, इसी आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है. BJP विधायक के खिलाफ यह FIR पटना के आगमकुआं थाना में की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 1:40 PM

लौरिया विधानसभा के भाजपा विधायक विनय बिहारी पर एक 25 साल की लड़की के अपहरण करने का केस दर्ज हुआ है. इस मामले में विधायक की पत्नी चंचला और साला राजीव सिंह भी नामजद हैं. पटना के अगमकुआं थाना में अपहरण की गयी लड़की की मां ने इन तीनों के खिलाफ शिकायत की थी, इसी आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है. BJP विधायक के खिलाफ यह FIR पटना के आगमकुआं थाना में की गयी है, लेकिन पुलिस अब तक अपहरण की गयी लड़की की बरामद नहीं कर सकी. जिस लड़की का अपहरण हुआ है, उसका नाम रिमीशा राज है. वो अपने परिवार के साथ भूतनाथ रोड के प्रोग्रेसिव कॉलोनी में रहती है.

जानकारी के अनुसार 9 फरवरी की सुबह लड़की कॉलेज के लिए घर से निकली थी. उस दिन दोपहर दो बजे तक जब घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने फोन किया तो नंबर स्विच ऑफ मिला, इसके बाद तीन बजकर दस मिनट पर लड़की के मोबाइल से उसकी मां के फोन पर मैसेज आया. इसमें लिखा था कि इस नंबर पर कॉल करके बात करें.

मैसेज आने के बाद लड़की की मां रेखा कुमारी ने तुरंत ही उस नंबर पर कॉल किया, जो लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी का निकला. अपहरण की गयी लड़की की मां रेखा ने अपने कंप्लेन में लिखा है कि पहले कॉल में बात होने पर ‘1 घंटा बाद बताते हैं’ के बारे में बोला गया, जब 1 घंटे बाद कॉल किए तो विधायक ने धमकी भरे लहजे में बात की.

Also Read: Bihar News: अप्रैल से जमीन पर उतरेगी पंचायत सरकार, प्रतिदिन बैठेंगे तीन-तीन विभागों के अधिकारी

उन्होंने कहा कि लड़की मेरे साला राजीव सिंह के पास सुरक्षित है. आपको SP, DSP जहां जाना है जाओ, इसके बाद जब महात्मा गांधी नगर स्थित राजीव के घर गए तो वहां उनके माता-पिता मिले. वहां उन्होंने कहा – जो हुआ, उसके बारे में विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला ही बता सकते हैं. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि इनलोगों ने षडयंत्र के तहत उनकी बेटी का अपहरण किया है. उन्‍हें आशंका है कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version