Loading election data...

पटना: कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं का हंगामा

कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए आवेदन लेने के बाद दोपहर में मेधा सूची प्रकाशित करनी थी, लेकिन बगैर मेधा सूची प्रकाशित किए कुछ छात्रों को नामांकन लिया जा रहा था.

By RajeshKumar Ojha | August 6, 2024 11:05 PM

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में मंगलवार को बगैर मेधा सूची जारी किये पीजी के स्पॉट राउंड में नामांकन से सैकड़ों उग्र छात्र राजेंद्र नगर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. एक घंटे से अधिक समय तक मुख्य सड़क के दोनों लेन पर गाड़ियों की लंबी कतार लग रही.

राजेंद्र नगर स्टेशन के यात्रियों को काफी परेशानी का समान करना पड़ा. विद्यार्थियों को शांत कराने पहुंचे थानेदार अभय कुमार ने बताया कि बगैर मेधा सूची के प्रकाशन के ही पीजी में नामांकन की सूचना पर छात्र हंगामा करने लगे. प्राचार्य का मोबाइल स्वीच ऑफ था.

छात्रों से बातचीत के लिए कॉलेज प्रशासन के कोई पदाधिकारी नहीं आये. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को मेधा सूची प्रकाशित किये बगैर नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं करने के लिए पत्र दिया गया है. इससे विधि-व्यवस्था में संचालित करने में परेशानी होती है.

छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए आवेदन लेने के बाद दोपहर में मेधा सूची प्रकाशित करनी थी, लेकिन बगैर मेधा सूची प्रकाशित किए कुछ छात्रों को नामांकन लिया जा रहा था. इसका विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. प्राचार्य कक्ष में ताला लगा था. कोई कुछ बताने को तैयार नहीं थे.

10 सीट के लिए आए तीन सौ से अधिक आवेदन

पीपीयू में पीजी कोर्स में स्पॉट राउंड से नामांकन की मंगलवार को अंतिम तिथि थी. विज्ञान संकाय के विभागों में रिक्त 10 से 15 सीटों के लिए 300 से अधिक आवेदन आये. एएन कॉलेज में बाटनी विभाग में नामांकन के लिए भागलपुर से पहुंची शालिनी ने कहा कि सुबह 9:30 बजे से ही आवेदन के लिए कतार में थे. 15 विद्यार्थियों का आवेदन लेने के बाद गेट बंद कर दिया गया. जबकि सभी विद्यार्थियों का आवेदन लेकर मेधा सूची का प्रकाशन कर नामांकन लेना था. दोपहर 12:00 बजे प्रशासनिक भवन गए तो प्राचार्य नहीं मिले.


कम अंक वाले का हो गया है नामांकन
छात्रों के समर्थन में आइसा कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे. आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार व राज्य परिषद सदस्य हेमंत राज ने कहा कि कॉलेज ऑफ कॉमर्स में नामांकन के लिए छात्रों से उगाही की गयी है. कम नंबर वालों का नामांकन हो गया है और मेधा वाले छात्र सड़क पर आंदोनल के लिए मजबूर हैं. पूरी प्रक्रिया की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो आइसा आंदोलन के लिए मजबूर होगा. मौके पर अभितोष कुमार, अविनाश कुमार, गोलु कुमार, साक्षी कुमारी, आकृति कुमारी आदि मौजूद थी.

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पीजी नामांकन की मेधा सूची दोबारा जारी की जाएगी. समय पर मेधा सूची जारी नहीं होने की वजह से हंगामा हुआ. मंगलवार को किसी छात्र के नामांकन को वैध नहीं माना जाएगा. प्रो एनके झा, कुलसचिव, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

Next Article

Exit mobile version