कैंपस : कॉलेज ऑफ कॉमर्स : सात दिवसीय ग्राफिक्स डिजाइन कार्यशाला का हुआ समापन

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के एमसीए विभाग और आइक्यूएसी की ओर से सात दिवसीय ग्राफिक्स डिजाइन कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 7:33 PM

संवाददाता, पटना

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के एमसीए विभाग और आइक्यूएसी की ओर से सात दिवसीय ग्राफिक्स डिजाइन कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया. ड्रॉबोजॉन इनोवेटिव सेंटर के सहयोग से स्किल एन्हांसमेंट कोर्स का समापन मुख्य अतिथि जीव विज्ञान की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो बिंदू सिंह, एसयू कॉलेज हिसुआ के डॉ गजेंद्र प्रसाद गडकर और अंग्रेजी के प्रो कुमार चंद्रदीप ने संबोधित करते हुए वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी. वर्कशॉप में विद्यार्थियों को ग्राफिक्स डिजाइन के अंतर्गत होल्डिंग बैनर डिजाइन, प्रोडक्ट एंड पैकेजिंग डिजाइन, लीफलेट डिजाइन, बुक कवर डिजाइन व अन्य डिजाइन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की उपयोगिता और कैरियर विकल्पों के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर आइक्यूएसी समन्वयक डॉ संतोष कुमार, डॉ मुन्नवर फजल, डॉ मनोज, डॉ राजीव रंजन, डॉ अनिता सागर, डॉ ऋषिकेश रंजन तथा एमसीए विभाग के फैकल्टी हिमांशु ओझा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version