कैंपस : पीयू : विद्यार्थियों की विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आज और कल भी बंद रहेंगे सभी कॉलेज

पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सोमवार को बीएन कॉलेज के विद्यार्थी हर्ष कुमार की हत्या से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में आक्रोश है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:50 PM

संवाददाता, पटना पटना लॉ कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सोमवार को बीएन कॉलेज के विद्यार्थी हर्ष कुमार की हत्या से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में आक्रोश है. मंगलवार को विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से हत्या के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया. विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार और गुरुवार को भी सभी कॉलेज व विवि मुख्यालय बंद रखने का निर्देश दिया है. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न कोर्स की परीक्षा को भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि एकेडमिक माहौल खराब न हो, इसको देखते हुए गुरुवार तक कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोषी छात्र अगर विश्वविद्यालय के पाये जाते, हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version