दुल्हिनबाजार में बस व स्कॉर्पियो में टक्कर, दर्जनों घायल, छह रेफर
प्रखंड क्षेत्र के राजीपुर गांव के पास पालीगंज रानितलाब मुख्य सड़क पर बुधवार को बस व स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गयी.
बारात से लौट रही थी स्कॉर्पियो
घटनास्थल पर एंबुलेंस के नहीं आने से ग्रामीणों में नाराजगीदुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के राजीपुर गांव के पास पालीगंज रानितलाब मुख्य सड़क पर बुधवार को बस व स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में स्कॉर्पियो सवार दर्जनों लोग गंभीर घायल हो गये. इनमें से छह लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. वहीं सूचना के बावजूद घटनास्थल पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी है. इसके बाद भाजपा नेता रवि कुमार ने निजी वाहन से घायलों को इलाज के लिए पालीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां घायलों की पहचान रानितलाब थाना क्षेत्र के मधुवन गांव निवासी महादेव पासवान के 45 वर्षीय पुत्र दीना पासवान, नरेश पासवान के 40 वर्षीय पुत्र अरबिंद कुमार, 55 वर्षीय गोविंद पासवान, महादेव पासवान के 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार, दीना पासवान की 10 वर्षीय पुत्री सुनैना कुमारी व 8 वर्षीय रीना कुमारी के रूप में हुई. सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया. जबकि मामूली रूप से घायल मधुवन गांव निवासी दुधेश्वर पासवान के 85 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार व करिया पासवान सहित अन्य लोगो का इलाज राजीपुर स्थित निजी अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार रानितलाब थाना सह दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के मधुवन गांव निवासी दिना पासवान के पुत्र विजय पासवान की शादी मंगलवार की रात पालीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव निवासी निफिकिर पासवान की पुत्री लालसा कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद बारात बुधवार की सुबह लौट रही थी, इसी दौरान स्कॉर्पियो दूल्हा का पिता दीना पासवान चला रहा था. स्कार्पियो पालीगंज रानितलाब से होकर गुजर रही थी कि अनियंत्रित होकर राजीपुर गांव के पास एक बस से टकरा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है