15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar STET : वाणिज्य के छात्र भी अब एसटीइटी के लिए कर सकते हैं आवेदन, बढ़ाई गई आवेदन की तिथि

एसटीइटी 2022 वाणिज्य परीक्षा के विषय और योग्यता में संशोधन किया गया है. अब वाणिज्य संकाय में पीजी करने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. पहले बिहार बोर्ड ने बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी व एंटरप्रेन्योशिप विषय को शामिल किया था. तीनों में से किसी एक में 50 प्रतिशत अंक के साथ पीजी अनिवार्य था.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी को समाप्त हो रही है. अभ्यर्थी http://secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर लिंक http://register.cbtexams.in/BSEB/Registration/ क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ अब इसमें वाणिज्य पीजी के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.

एसटीइटी 2022 वाणिज्य परीक्षा के विषय और योग्यता में संशोधन

एसटीइटी 2022 वाणिज्य परीक्षा के विषय और योग्यता में संशोधन कर दिया है. अब वाणिज्य संकाय में पीजी करने वाले स्टूडेंट्स भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले बिहार बोर्ड ने बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी व एंटरप्रेन्योशिप विषय को शामिल किया था. तीनों में से किसी एक में 50 प्रतिशत अंक के साथ पीजी अनिवार्य था. इस पर स्टूडेंट्स ने आपत्ति जतायी थी. इस संबंध में शिक्षा विभाग से शिकायत भी की गयी थी.

स्टूडेंट्स ने कहा था कि किसी भी यूनिवर्सिटी में वाणिज्य में स्नातक केवल एकाउंटेंसी व बिजनेस मार्केटिंग में ही होता है. ऐसे में एसटीइटी वाणिज्य के लिए केवल एकाउंटेंसी वाले स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकते थे. इसके बाद यह बदलवा किया गया.

आयु सीमा 

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी है. अनारक्षित (पुरष) के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी.

सफल होने के लिए लाने होंगे इतने अंक 

सफलता के लिए सामान्य कोटि के 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगी. वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व महिला के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.

Also Read: BSEB ने जारी किया इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
शिक्षक बहाली के लिए एसटीइटी अभ्यर्थियों ने चलाया डिजिटल कैंपेन

एसटीइटी सफल अभ्यर्थियों ने शिक्षक बहाली की मांग को लेकर डिजिटल कैंपने चलाया. अभ्यर्थियों ने कहा कि एसटीइटी 2019 का विज्ञापन से लेकर रिजल्ट व सर्टिफिकेट दिये चार साल होने जा रहा है, लेकिन आज भी सातवें चरण विभिन्न कारणों से सरकार द्वारा लटकाया जा रहा है.

बिहार में 2020 से हजारों विद्यालयों को उत्क्रमित कर माध्यमिक शिक्षा दिया जा रहा है और सामाजिक विज्ञान में 26 हजार से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण भी है. सामाजिक विज्ञान में छात्र शिक्षक अनुपात 424:1 है. सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए #SST 26K कैंपेन चलाया. अभ्यर्थियों ने कहा कि सामाजिक विज्ञान के 26 हजार से अधिक एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को सातवें चरण में भर्ती किया जाये अन्यथा अभ्यर्थियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें