बिहार को बाढ़ से मिलेगी राहत, सांसद संजय झा की निर्मला सीतारमण से मुलाकात के बाद एक्शन में केंद्र सरकार

सांसद संजय झा की पहल पर उत्तर बिहार में बाढ़ की दीर्घकालिक समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय जल आयोग द्वारा पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. यह समिति अपने प्रारम्भिक रिपोर्ट गुरुवार को सौंपने वाली है

By Anand Shekhar | July 3, 2024 6:52 PM

Bihar Flood: उत्तर बिहार के लिए बाढ़ एक बहुत बड़ी समस्या है. हर साल इस क्षेत्र की विभिन्न नदियां उफान पर आ जाती हैं. जिससे बाढ़ की समस्या पैदा होती है. लेकिन विभिन्न नदियों में आने वाली बाढ़ से अब उत्तर बिहार को राहत मिलेगी. इन नदियों के पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए नये बराज और अन्य संरचनाओं के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर केंद्रीय जल आयोग ने पांच सदस्यीय एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है. फिलहाल यह समिति अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने वाली है. यह जानकारी राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने दी है.

वित्त मंत्री से संजय झा ने की मुलाकात

राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से संसद भवन स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की थी, जो काफी सार्थक रही है. राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने बताया है कि उत्तर बिहार की नदियों में हर साल आने वाली बाढ़ एक बड़ी समस्या है. जिसके दीर्घकालिक समाधान की दिशा में यह एक बहुत बड़ी पहल है.

संजय झा ने बाढ़ के प्रभाव को कम करने के दिए सुझाव

संजय कुमार झा ने बताया है कि बिहार के विकास और उत्तर बिहार में बाढ़ के दीर्घकालिक समाधान से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विस्तृत चर्चा हुई. इसके बाद 28 जून 2024 को संजय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से संसद भवन स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की और उत्तर बिहार में बाढ़ के प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही इसके प्रभाव को कम करने से संबंधित सुझाव भी दिए.

केंद्रीय वित्त मंत्री ने सुझावों को बहुत गंभीरता से सुना और उसी दिन शाम को एक और उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी के अलावा वित्त, विदेश और जल शक्ति मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

मिटींग में बाढ़ से सामाधान के दिए गए सुझाव

इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर बिहार में बाढ़ के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से बेहतर जल प्रबंधन के लिए विस्तृत खाका तैयार करने के मुद्दे पर गहन चर्चा हुई. इसमें राज्यसभा सांसद संजय झा ने विस्तार से बताया कि किस तरह नेपाल से आने वाली नदियों की बाढ़ उत्तर बिहार के विकास की राह में बड़ी बाधा है. बिहार सरकार को बाढ़ से जान-माल की सुरक्षा, राहत और पुनर्वास के उपायों पर हर साल बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती है, जिससे राज्य का विकास प्रभावित होता है. इसके समाधान के लिए कई सुझाव भी दिए गए.

Also Read: शिक्षा विभाग के ACS ने जारी किया 8 पन्नों का फरमान, हर हफ्ते BEO-DEO लगाएंगे दरबार

बैराज निर्माण के लिए संभावनाओं का पता लगाएगी कमिटी

वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संजय झा ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत रूचि के कारण बैठक में निर्णय लिया गया कि एक उच्चस्तरीय समिति उत्तर बिहार की विभिन्न नदियों के जल के बेहतर प्रबंधन के लिए नए बैराज एवं अन्य संरचनाओं के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाएगी.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने 9888 सर्वेकर्मियों को बांटा नियुक्ति पत्र, अधिकारियों को 2025 तक सर्वे कार्य पूरा करने का दिया लक्ष्य

कमिटी में ये लोग हैं शामिल

केंद्रीय जल आयोग ने उसी दिन शाम को पांच सदस्यीय कमिटी का गठन भी कर दिया. इस कमेटी में पटना स्थित लोअर गंगा बेसिन ऑर्गेनाइजेशन (एलजीबीओ) के चीफ इंजीनियर अम्बरीश नायक को अध्यक्ष, गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग (जीएफसीसी) के निदेशक संजीव कुमार, केंद्रीय जल आयोग के अधीन बीसीडी के निदेशक एसके शर्मा और बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है, जबकि एलजीबीओ के अधीक्षण अभियंता को सदस्य सचिव बनाया गया है. इस कमेटी को गुरुवार तक अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपनी है.

बिहार को बाढ़ से मिलेगी राहत, सांसद संजय झा की निर्मला सीतारमण से मुलाकात के बाद एक्शन में केंद्र सरकार 2

आपदा को अवसर में बदल देगी एनडीए की डबल इंजन सरकार

संजय झा ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एनडीए की डबल इंजन सरकार उत्तर बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ की आपदा को अवसर में बदल देगी. हमारे उत्तर बिहार की धरती बहुत उपजाऊ है. अगर वहां बाढ़ का दीर्घकालिक समाधान हो और नदियों के अतिरिक्त पानी का सिंचाई के लिए बेहतर उपयोग हो तो पूरा उत्तर बिहार तेजी से विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Next Article

Exit mobile version