राज्य के शैक्षणिक विकास के लिए रोडमैप तैयार करने समिति गठित
राज्य के शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक रोडमैप तैयार करने गुरुवार को एक समिति गठित कर दी है.
– नीति आयोग की पहल पर शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय संवाददाता,पटना राज्य के शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक रोडमैप तैयार करने गुरुवार को एक समिति गठित कर दी है. केंद्रीय नीति आयोग की सलाह पर ऐसा किया गया है. दरअसल विभाग की तरफ से गठित समित के सचिव की जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना के अपर राज्य परियोजना निदेशक रविशंकर सिंह को दी गयी है. शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि इस समिति में बतौर सदस्य प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक संजय चौधरी, माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक मो अब्दुस सलाम अंसारी, उच्च शिक्षा उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह, बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य साधनसेवी विनोद कुमार और केपीएमजी के प्रतिनिधि शामिल हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नीति आयोग के वरीय सलाहकार के दिशा निर्देश के आधार पर राज्य शिक्षा विभाग ने समिति गठित की है. शिक्षा विभाग को नीति आयोग से यह पत्र 15 अक्तूबर और आठ नवंबर को मिला था. आयोग के इन पत्रों के आधार पर योजना एवं विकास विभाग ने यह समिति गठित की है. जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है. इसी संदर्भ में विभाग ने अपना रोडमैप तैयार करने यह समिति गठित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है