मीठापुर में मार्च तक चालू होगा कॉमन फैसिलिटी सर्विस सेंटर
मीठापुर में ‘कॉमन फैसिलिटी सर्विस सेंटर’ का सिविल वर्क 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है.
स्मार्ट सिटी. छात्रों को एक ही जगह शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक की सुविधाएं हिमांशु देव, पटना मीठापुर में ‘कॉमन फैसिलिटी सर्विस सेंटर’ का सिविल वर्क 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है. फरवरी तक निर्माण कार्य पूरा हो जाने की संभावना है, जबकि मार्च से इसे शुरू करने की तैयारी है. 26 हजार वर्गफुट क्षेत्र में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है. लगभग 30 करोड़ रुपये से यह जी 2 बिल्डिंग चार ब्लॉकों में तैयार की जा रही है. जहां काम हो चुका है, वहां सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है. इसके चालू होने के बाद मीठापुर में छात्रों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. अभी भूतल सहित दो मंजिलों को तैयार हुआ है. परिसर को हरियाली से आच्छादित किया जायेगा और इसमें खुली हवा में कैफे और चारों ओर पानी के फव्वारे के साथ एक छोटा-सा खुला प्रांगण भी होगा. यहां न केवल बैंकिंग, डाकघर और नागरिक सेवाएं मिलेंगी, बल्कि विशेषकर छात्र व शिक्षाविद यहां खरीदारी और घूम-फिर भी सकेंगे. बिल्डिंग का निर्माण मीठापुर मेट्रो स्टेशन के पास किया गया है, जिससे सड़क और मेट्रो दोनों का लाभ मिलेगा. इसके अलावा करबिगहिया से पटना जंक्शन भी यहां से नजदीक है. मीठापुर क्षेत्र में विशेष रूप से दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों के लिए पहले ऐसी सुविधाओं की कमी थी. इस क्षेत्र में कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं. इनमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू), आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी (एकेयू), मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का पटना परिसर और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान प्रमुख हैं. नाले के लिए शिफ्ट होगी सीएनएलयू की दीवार कॉमन फैसिलिटी सर्विस सेंटर में छात्रों को पहुंचने में परेशानी न हो, इसके लिए भवन के सामने पीसीसी सड़क का निर्माण भी किया गया है और जलनिकासी नेटवर्क पर काम चल रहा है. हालांकि, नाले व सड़क निर्माण में सीएनएलयू की दीवार बाधा बन रही है. जहां तक दीवार से कोई समस्या नहीं हुई, वहां तक कार्य पूरा किया गया है. नाले के निर्माण में दीवार को तोड़ कर इसे शिफ्ट किया जायेगा. एक ही भवन में कई सुविधाएं मिलेंगी भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पोस्ट ऑफिस, नगर निगम कार्यालय, बैंक, ओपन एयर थिएटर, एटीएम और पब्लिक कोर्टयार्ड रहेंगे. वहीं, प्रथम तल पर कन्वीनियंस स्टोर, जेनरल शॉप, स्टेशनरी, सैलून और ब्यूटी पार्लर खुलेंगे, जबकि दूसरे तल पर किचन एंड स्टोर, दीदी की रसोई और ओपन एयर कैफे शुरू किया जायेंगे. सभी फ्लोर पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था होगी. साथ ही छात्रों की सुविधाओं के लिए शॉपिंग मॉल, सैलून, जिम और अन्य सुविधाएं जोड़ी जायेंगी. इसके अलावा दो लिफ्ट और सीढ़ियां भी होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है